लखनऊ : विधानसभा में किसानों की आय दोगुनी करने संबंधित सवाल पर गुरुवार को खूब हंगामा हुआ. अपना दल कमेरावादी की नेता डॉ. पल्ल्वी पटेल के सवाल पर जब कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जवाब दे रहे थे तब हंगामा हुआ. इसके बाद में समाजवादी पार्टी के विधायक सदन से बाहर चले गए. इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक हंगामा करते रहे. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही में अलग-अलग प्रश्नों का उल्लेख करते हुए बताया था किस तरह से न्यूनतम समर्थन मूल्य उन्होंने लगातार बढ़ाया है.
सूर्य प्रताप शाही ने दावा किया है कि अनेक फसलों मे सब्सिडी और समर्थन मूल्य लगभग 2 गुना हो चुके हैं. जिससे किसानों को भरपूर फायदा हो रहा है. समाजवादी पार्टी के विधायक उनका बयान नहीं सुन रहे थे. दूसरी और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने निवेश स्थापित कृषि मंत्री के बयान का स्वागत किया. किसी मंत्री के बयान के बाद समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया.
किसानों की आय को साल 2022 तक सरकार ने दोगना करने का वादा किया था. जिसको लेकर विपक्ष लगभग हर सदन में सवाल करता रहता है. मानसून सत्र में गुरुवार को यह सवाल समाजवादी पार्टी के टिकट से जीती अपना दल कमेरा वादी की नेता पल्लवी पटेल ने पूछा. इसको लेकर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जैसे ही जवाब देना शुरू किया, समाजवादी पार्टी सहित विपक्ष के सभी विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बहुत अधिक शोर होने की दशा में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की. इसके बाद भी विपक्षी सदस्य चुप नहीं हुए. वे लगातार हंगामा करते रहे. इसके बाद कुछ देर के लिए सदन से वॉक आउट कर गए.