ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा बजट सत्र: सदन में आए, शपथ ली और कई राज छोड़कर चले गए आजम खां

यूपी विधानसभा का बजट सत्र (UP Vidhan Sabha Budget Session) आज से शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी नेता आजम खां और अब्दुल्ला आजम खां विधान भवन पहुंचे. दोनों ने विधायक पद की शपथ ली. इसके बाद आजम खां सदन से चले गए.

आजम खां और अब्दुल्ला आजम ने ली शपथ
आजम खां और अब्दुल्ला आजम ने ली शपथ
author img

By

Published : May 23, 2022, 10:42 AM IST

Updated : May 23, 2022, 12:40 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा का बजट सत्र (UP Vidhan Sabha Budget Session) आज से शुरू हो गया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) के भाषण से सत्र की शुरुआत हुई. यह सत्र 6 दिनों तक चलेगा. करीब 27 महीने तक जेल में रहने के बाद रिहा हुए सपा नेता आजम खां विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन पहुंचे. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की मौजूदगी में पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसके बाद वे वापस चले गए. उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम जरूर सदन में मौजूद रहे. लेकिन, आजम खां का ऐसे सदन से चले जाना कई सवाल छोड़ गया. आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की.

आजम खां सुबह करीब 10:15 बजे विधानसभा पहुंचे. उनके साथ गाड़ी में उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम भी थे. इससे पहले वे रामपुर से सुबह दारुल शफा पहुंचे थे. उनके आने के बाद यह चर्चा गर्म थी कि आजम खां राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विधानसभा में मौजूद रहेंगे. पहले उनका विधानसभा पहुंचने का समय सुबह 10 बजे का था. लेकिन, निर्धारित समय से करीब 15 मिनट देर से आजम खां जैसे ही विधानसभा के गेट नंबर 8 से प्रवेश करके अंदर आए, यहां मीडियाकर्मियों ने उनको घेर लिया. गाड़ी से लेकर लिफ्ट तक लगातार मीडियाकर्मी उनसे सवाल पूछते रहे. लेकिन, उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. अब्दुल्लाह आजम भी चुप्पी साधे रहे. आजम खां सीधे अध्यक्ष सतीश महाना के कमरे में पहुंचे. उन्होंने अपने पद की शपथ ली. शपथ लेने के कुछ देर बाद वे वापस गाड़ी में बैठकर विधानसभा से बाहर निकल गए गए.

आजम के सवाल पर अखिलेश यादव ने भी साधी चुप्पी

आजम खां के सदन से चले जाने को लेकर जब सवाल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पूछा गया तो वह इस पर चुप रहे. सुबह करीब 10:45 बजे अखिलेश यादव विधानसभा पहुंचे. उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि सरकार को कई मुद्दों पर जबाव देना होगा.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक आजम खां को उच्चतम न्यायालय से अंतरिम जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया था. जेल से रिहा होने के बाद उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सहित काफी संख्या में समर्थकों ने उनका स्वागत किया. वहीं, सपा मुखिया व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उनके रिहा होने का खुशी जताई.

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा सत्र से पहले सपा विधायकों का प्रदर्शन, महंगाई पर सरकार को घेरा

आजम खान 26 फरवरी, 2020 से जेल में बंद थे. 80 से अधिक मामलों में आजम खान के ऊपर केस चल रहे हैं. वहीं, 89 मामलों में उन्हें अब तक जमानत मिल चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि ट्रायल कोर्ट से रेगुलर बेल मिलने तक अंतरिम आदेश लागू रहेगा. वो भ्रष्टाचार समेत कई अन्य मामलों में पिछले 27 महीने से सीतापुर जेल में बंद थे. उच्चतम न्यायालय से अंतरिम जमानत मिलने के बाद उनका जेल से बाहर आने का मार्ग प्रशस्त हुआ.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी विधानसभा का बजट सत्र (UP Vidhan Sabha Budget Session) आज से शुरू हो गया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) के भाषण से सत्र की शुरुआत हुई. यह सत्र 6 दिनों तक चलेगा. करीब 27 महीने तक जेल में रहने के बाद रिहा हुए सपा नेता आजम खां विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन पहुंचे. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की मौजूदगी में पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसके बाद वे वापस चले गए. उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम जरूर सदन में मौजूद रहे. लेकिन, आजम खां का ऐसे सदन से चले जाना कई सवाल छोड़ गया. आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की.

आजम खां सुबह करीब 10:15 बजे विधानसभा पहुंचे. उनके साथ गाड़ी में उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम भी थे. इससे पहले वे रामपुर से सुबह दारुल शफा पहुंचे थे. उनके आने के बाद यह चर्चा गर्म थी कि आजम खां राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विधानसभा में मौजूद रहेंगे. पहले उनका विधानसभा पहुंचने का समय सुबह 10 बजे का था. लेकिन, निर्धारित समय से करीब 15 मिनट देर से आजम खां जैसे ही विधानसभा के गेट नंबर 8 से प्रवेश करके अंदर आए, यहां मीडियाकर्मियों ने उनको घेर लिया. गाड़ी से लेकर लिफ्ट तक लगातार मीडियाकर्मी उनसे सवाल पूछते रहे. लेकिन, उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. अब्दुल्लाह आजम भी चुप्पी साधे रहे. आजम खां सीधे अध्यक्ष सतीश महाना के कमरे में पहुंचे. उन्होंने अपने पद की शपथ ली. शपथ लेने के कुछ देर बाद वे वापस गाड़ी में बैठकर विधानसभा से बाहर निकल गए गए.

आजम के सवाल पर अखिलेश यादव ने भी साधी चुप्पी

आजम खां के सदन से चले जाने को लेकर जब सवाल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पूछा गया तो वह इस पर चुप रहे. सुबह करीब 10:45 बजे अखिलेश यादव विधानसभा पहुंचे. उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि सरकार को कई मुद्दों पर जबाव देना होगा.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक आजम खां को उच्चतम न्यायालय से अंतरिम जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया था. जेल से रिहा होने के बाद उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सहित काफी संख्या में समर्थकों ने उनका स्वागत किया. वहीं, सपा मुखिया व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उनके रिहा होने का खुशी जताई.

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा सत्र से पहले सपा विधायकों का प्रदर्शन, महंगाई पर सरकार को घेरा

आजम खान 26 फरवरी, 2020 से जेल में बंद थे. 80 से अधिक मामलों में आजम खान के ऊपर केस चल रहे हैं. वहीं, 89 मामलों में उन्हें अब तक जमानत मिल चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि ट्रायल कोर्ट से रेगुलर बेल मिलने तक अंतरिम आदेश लागू रहेगा. वो भ्रष्टाचार समेत कई अन्य मामलों में पिछले 27 महीने से सीतापुर जेल में बंद थे. उच्चतम न्यायालय से अंतरिम जमानत मिलने के बाद उनका जेल से बाहर आने का मार्ग प्रशस्त हुआ.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 23, 2022, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.