ETV Bharat / state

आलू और प्याज के दाम में राहत, हरी सब्जियों के साथ ही धनिया का दाम भी बढ़ा - up vegetables price 9 novemeber

यूपी में सब्जियों के दामों ने आम आदमी की जेब ढीली कर दी है. वहीं, व्यापारियों का कहना है कि अभी सब्जियों के दाम में कोई गिरावट नहीं होने वाली है.

Etv Bharat
हरी सब्जियों के दाम
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 7:54 AM IST

लखनऊः देश में बढ़ती महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है. आलम यह है कि रोजाना की जरूरत के चीजों के साथ ही सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं. जो कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. व्यापरियों का कहना है कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण सब्जियों की फसल बर्बाद हुई है. प्रदेश के बाहर से सब्जियां आयात करने पर काफी लागत आ रही है. इसलिए सब्जियों के दामों में गिरावट नहीं आ रही है. आइए जानते हैं बुधवार (9 नवम्बर) को यूपी में सब्जियों का भाव क्या है.

सब्जी के नामसब्जियों के रेट
आलू रु 25 किग्रा
प्याज रु 25 किलो
टमाटररु 60 किलो
नींबू रु 80 किलो
कद्दू रु 30 किलो
लौकी रु 35 किलो
पालकरु 40 किलो
भिंडी रु 50 किलो
मिर्च रु 80 किलो
गोभी रु 35 रु/पीस
तोरई रु 50 किलो
लहसुनरु 60 किलो
करेला रु 50 किलो
सेम रु 100 किलो
परवलरु 80 किलो
शिमला मिर्च रु 60 किलो
धनिया रु 120 किलो

ये भी पढ़ेंः UP GOLD SILVER PRICE: सोने की कीमत में आई गिरावट, चांदी का भाव बढ़ा

लखनऊः देश में बढ़ती महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है. आलम यह है कि रोजाना की जरूरत के चीजों के साथ ही सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं. जो कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. व्यापरियों का कहना है कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण सब्जियों की फसल बर्बाद हुई है. प्रदेश के बाहर से सब्जियां आयात करने पर काफी लागत आ रही है. इसलिए सब्जियों के दामों में गिरावट नहीं आ रही है. आइए जानते हैं बुधवार (9 नवम्बर) को यूपी में सब्जियों का भाव क्या है.

सब्जी के नामसब्जियों के रेट
आलू रु 25 किग्रा
प्याज रु 25 किलो
टमाटररु 60 किलो
नींबू रु 80 किलो
कद्दू रु 30 किलो
लौकी रु 35 किलो
पालकरु 40 किलो
भिंडी रु 50 किलो
मिर्च रु 80 किलो
गोभी रु 35 रु/पीस
तोरई रु 50 किलो
लहसुनरु 60 किलो
करेला रु 50 किलो
सेम रु 100 किलो
परवलरु 80 किलो
शिमला मिर्च रु 60 किलो
धनिया रु 120 किलो

ये भी पढ़ेंः UP GOLD SILVER PRICE: सोने की कीमत में आई गिरावट, चांदी का भाव बढ़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.