लखनऊ: यूपी की राजधानी में महंगाई का पारा चढ़ते ही सब्जियों का स्वाद भी तीखा हो रहा है. बीते कुछ दिनों से बाजार में टमाटर 60 रुपये, आलू 40 रुपये, गोभी 40 रुपये, भिण्डी 60 रुपये और लहसुन 80 रुपये महंगी हो गए, जिस तरह से सब्जियों का भाव (sabji ka bhav) बढ़ रहा है. इससे आम आदमी का बजट बिगड़ रहा है. लोग मंडी में अपनी मन पसंद सब्जियां नहीं खरीद पा रहे है. आइए जानते हैं कि आज (4 जून) बाजार में सब्जियों के दाम (sabji ka dam) क्या हैं.
UP Vegetable Price: यूपी में सब्जियों की कीमत में लगी आग, जानें बड़े शहरों में क्या हैं आज का भाव - up latest update
प्रदेशभर में सब्जियां के दाम (price of vegetable) आसमान छू रहे हैं. आगरा, कानपुर, वाराणसी और लखनऊ समेत तमाम जिलों में सब्जियां महंगी हैं.
UP Vegetable Price
लखनऊ: यूपी की राजधानी में महंगाई का पारा चढ़ते ही सब्जियों का स्वाद भी तीखा हो रहा है. बीते कुछ दिनों से बाजार में टमाटर 60 रुपये, आलू 40 रुपये, गोभी 40 रुपये, भिण्डी 60 रुपये और लहसुन 80 रुपये महंगी हो गए, जिस तरह से सब्जियों का भाव (sabji ka bhav) बढ़ रहा है. इससे आम आदमी का बजट बिगड़ रहा है. लोग मंडी में अपनी मन पसंद सब्जियां नहीं खरीद पा रहे है. आइए जानते हैं कि आज (4 जून) बाजार में सब्जियों के दाम (sabji ka dam) क्या हैं.