UP Vegetable Price Today: महंगी सब्जियों ने फीका किया खाने का स्वाद, जानें आज का भाव
उत्तर प्रदेश में बारिश होने से सब्जी की फसलें बर्बाद हो गई. जिसके चलते सब्जियों के दामों में (Up Vegetable Latest Price) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आइये जानते हैं राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों में क्या है सब्जियों के दाम.
Vegetable
By
Published : Oct 23, 2022, 6:30 AM IST
|
Updated : Oct 23, 2022, 6:36 AM IST
लखनऊ: दिवाली के त्योहार के पहले ही महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से हरी सब्जियां भी महंगी हो गई हैं. इससे लोग अपनी पसंद की सब्जियां नहीं खा पा रहे हैं. गौरतलब है कि रोजाना की जरूरत के सामानों के साथ सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं. सब्जियों की कीमत में हुई बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. व्यापारियों का कहना है कि ज्यादा बारिश होने के कारण सब्जी की फसल बर्बाद हुई है. इसलिए सब्जी के दाम बढ़ गए हैं. आइए जानते हैं रविवार को (23 अक्टूबर) यूपी में क्या है सब्जियों के दाम.
सब्जियों के नाम
रेट
आलू
25 किग्रा
प्याज
30 किलो
टमाटर
80 किलो
नींबू
80 किलो
कद्दू
25 किलो
लौकी
45 किलो
पालक
50 किलो
भिंडी
50 किलो
मिर्च
60 किलो
सब्जियों के नाम
रेट
गोभी
40 रु/पीस
तोरई
50 किलो
लहसुन
80 किलो
करेला
50 किलो
परवल
80 किलो
सेम
120 किलो
शिमला मिर्च
60 किलो
धनिया
140 किलो
लखनऊ: दिवाली के त्योहार के पहले ही महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से हरी सब्जियां भी महंगी हो गई हैं. इससे लोग अपनी पसंद की सब्जियां नहीं खा पा रहे हैं. गौरतलब है कि रोजाना की जरूरत के सामानों के साथ सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं. सब्जियों की कीमत में हुई बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. व्यापारियों का कहना है कि ज्यादा बारिश होने के कारण सब्जी की फसल बर्बाद हुई है. इसलिए सब्जी के दाम बढ़ गए हैं. आइए जानते हैं रविवार को (23 अक्टूबर) यूपी में क्या है सब्जियों के दाम.