लखनऊ : सब्जियों के दाम में कमी (UP Vegetable price) आने का असर अब रसोईघरों में दिखने लगा है. गर्मी से लेकर अब तक महंगे दाम पर बिकने वाले टमाटर व नींबू के दामों में गिरावट देखी जा रही है. स्थानीय आवक का सब्जी मंडी में दबाव बढ़ने का असर भी देखने को मिल रहा है. सब्जियों में 15 से 20 रुपए की गिरावट आई है. आइए जानते हैं मंगलवार (22 नवंबर) को यूपी में सब्जियों का भाव क्या हैं.
सब्जियों के दाम
आलू-रु20 किलो
नया आलू-रु40 किलो
प्याज-रु30 किलो
टमाटर-रु40 किलो
नींबू-रु40 किलो
कद्दू-रु20 किलो
लौकी-रु20 किलो
पालक-रु30 किलो
भिंडी-रु30 किलो
मिर्च-रु50 किलो
गोभी-रु25/पीस
तोरई-रु30 किलो
लहसुन-रु40 किलो
करेला-रु40 किलो
परवल-रु60 किलो
मटर-रु120 किलो
सेम-रु60 किलो
शिमला मिर्च-रु25 किलो
यह भी पढ़ें : मंडलायुक्त रोशन जैकब समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ अवमानना का नोटिस