लखनऊ : कुछ दिनों की राहत के बाद थाली का स्वाद बढ़ाने वाली सब्जियां एक बार फिर बजट से बाहर होने लगी हैं, हालांकि आलू के दाम कम होने से आम आदमी ने राहत की सास ली है. लखनऊ में सब्जियों की आवक भी कम होने लगी है. इसके चलते अब हरी सब्जियों के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. 15 से 20 रुपये किलो तक बिकने वाली सब्जियां इन दिनों 25 से 30 रुपये किलो के भाव से बिक रही हैं. सब्जी की आवक कम होने के चलते अब दाम में बढ़ोतरी देखी जा रही है, वहीं दूसरी ओर कई महीनों से लगातार महंगे दामों पर बिकने वाले आलू (नया) के दाम कम हो गए हैं. 20 से 30 रुपये की कीमत से लगातार बिकने वाला आलू इन दिनों 8 से 10 रुपये किलो मंडी में थोक भाव मे बिक रहा है. आइए जानते हैं 21 जनवरी (शनिवार) को बाजारों में क्या रहा भाव?
व्यापारियों का कहना है कि "शादियों के सीजन के कारण भी सब्जियों के दामों पर फर्क पड़ा है, मगर आलू के दाम कम होने से आम आदमी की जेब पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ रहा है. बाजार में अब सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं, लेकिन कुछ सब्जियों की आवक से उनके दाम स्थिर बने हुए हैं. स्थानीय व बाहर से सब्जी की पर्याप्त आवक न होने के कारण सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं आलू की आवक स्थानीय स्तर से ज्यादा होने से दाम में भारी कमी आई है."
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि "सब्जी की आवक जब तक नहीं बढ़ेगी तब तक कीमत में कमी नहीं होगी. सब्जियों के रेट बढ़ने से लोगों को जेब ढीली करनी पड़ रही है. गोभी, कद्दू, लौकी, टमाटर जैसी औऱ भी कई सब्जियों में 5 से 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है."
सब्जियों के ताजा मंडी भाव : टमाटर 25 रुपये किलो, भिंडी 40 रुपये किलो, पालक 20 रुपये किलो, लौकी 15 रुपये किलो, नीबू 30 रुपये किलो, आलू (पुराना) 15 रुपये किलो, नया आलू 10 रुपये किलो, हरी मटर 30 रुपये किलो, कद्दू 15 रुपये किलो, लहसुन 30 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, फूल गोभी 15 रुपये पीस, शिमला मिर्च 30 रुपये किलो, सेम 35 रुपये किलो, हरी मिर्च 50 रुपये किलो बिक रहा है.
यह भी पढ़ें : Joshimath in trouble : उत्तरायणी कौथिग में झलका जोशीमठ का दर्द, जानिए किसने क्या कहा