लखनऊ : प्रदेश समेत राजधानी में बीते दिनों सब्जियों के दामों के उछाल बाद अब हरी सब्जियों के भाव के साथ टमाटर और नींबू के दामों मे कमी आई है. कम कीमत में तरह-तरह की सब्जियां मिल रही हैं. इससे आम आदमी ने राहत की सांस ली है. व्यापारियों का कहना है कि अभी आने वाले दिनों में सब्जियो में और भी गिरावट देखने को मिलेगी. सब्जियों में 10-15 रुपए की गिरावट आई है. आइए जानते हैं शोमवार (14 नवम्बर) को यूपी में सब्जियों का भाव (UP Vegetable price) क्या है.
सब्जियों के दाम
आलू-रु20 किलो
प्याज-रु35 किलो
टमाटर-रु40 किलो
नींबू-रु40 किलो
कद्दू-रु20 किलो
लौकी-रु20 किलो
पालक-रु30 किलो
भिंडी-रु30 किलो
मिर्च-रु50 किलो
गोभी-रु20/पीस
तोरई-रु30 किलो
लहसुन-रु40 किलो
करेला-रु40 किलो
परवल-रु60 किलो
मटर-रु120 किलो
सेम-रु100 किलो
शिमला मिर्च-रु30 किलो
धनिया-रु120 किलो
यह भी पढ़ें : इमरजेंसी में रेडियोलॉजी जांचों का हो प्रोटोकॉल तो होगी समय की बचत