ETV Bharat / state

UP Vegetable Price: हरी सब्जियों के दाम में गिरावट, जानें आज का भाव

ठंड के मौसम में हरी सब्जियां छाई हुई हैं. अब हरी सब्जियों के भाव में भी कमी आई है. इससे आम आदमी के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. आइए जानते हैं मंडी में किस भाव बिक रही हैं सब्जियां.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 7:54 AM IST

लखनऊ: यूपी में हरी सब्जियों के दामों में गिरावट आई है. टमाटर और नींबू के भाव में भी कमी आई है. कम कीमत में सब्जियां बिक रही हैं. इससे आम आदमी ने राहत की सांस ली है. व्यपारियो का कहना है कि अभी आने वाले दिनों में सब्जियों के भाव में और भी कमी आएगी. सब्जियों की कीमत में 10 से 15 रुपये की गिरावट आई है. आइए जानते हैं रविवार (13 नवंबर) को यूपी में सब्जियों का भाव (vegetable price in up) क्या है.

सब्जियों के दाम

आलू रु20 किलो
प्याज रु30 किलो
टमाटर रु40 किलो
नींबू रु40 किलो
कद्दू रु20 किलो
लौकी रु20 किलो
पालक रु30 किलो
भिंडी रु30 किलो
मिर्च रु60 किलो
गोभी 20 रु/पीस
तोरई रु30 किलो
लहसुन रु40 किलो
करेला रु40 किलो
परवल रु40 किलो
मटर रु110 किलो
सेम रु100 किलो
शिमला मिर्च रु30 किलो
धनिया रु100 किलो

पढ़ें- UP GOLD SILVER PRICE: सोने चांदी के दाम में उछाल, जानें क्या है आज का रेट

लखनऊ: यूपी में हरी सब्जियों के दामों में गिरावट आई है. टमाटर और नींबू के भाव में भी कमी आई है. कम कीमत में सब्जियां बिक रही हैं. इससे आम आदमी ने राहत की सांस ली है. व्यपारियो का कहना है कि अभी आने वाले दिनों में सब्जियों के भाव में और भी कमी आएगी. सब्जियों की कीमत में 10 से 15 रुपये की गिरावट आई है. आइए जानते हैं रविवार (13 नवंबर) को यूपी में सब्जियों का भाव (vegetable price in up) क्या है.

सब्जियों के दाम

आलू रु20 किलो
प्याज रु30 किलो
टमाटर रु40 किलो
नींबू रु40 किलो
कद्दू रु20 किलो
लौकी रु20 किलो
पालक रु30 किलो
भिंडी रु30 किलो
मिर्च रु60 किलो
गोभी 20 रु/पीस
तोरई रु30 किलो
लहसुन रु40 किलो
करेला रु40 किलो
परवल रु40 किलो
मटर रु110 किलो
सेम रु100 किलो
शिमला मिर्च रु30 किलो
धनिया रु100 किलो

पढ़ें- UP GOLD SILVER PRICE: सोने चांदी के दाम में उछाल, जानें क्या है आज का रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.