लखनऊ : परिवहन विभाग ने मंगलवार को 8 सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को सीनियर एआरटीओ पद पर प्रमोट किया है. परिवहन विभाग की तरफ से सीनियर अधिकारियों की सूची जारी कर दी गई है. इन अधिकारियों में लखनऊ में तैनात एआरटीओ बृजेश कुमार अस्थाना का नाम भी शामिल है. बता दें कि बृजेश कुमार अस्थाना वर्तमान में देवा रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय में एआरटीओ प्रशासन के पद पर तैनात हैं. यह आदेश परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव ने जारी किया है.
परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को अभी तक साधारण वेतनमान (वेतन बैंड-3 ₹ 15,600 से 39,100) और ग्रेड वेतन रुपये 5,400 को नियमित चयन के उपरांत वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के रूप में (वेतन बैंड-3 ₹ 15,600 से 39,100) व ग्रेड वेतन रुपये 6,600 पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स लेवल 11 के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्नति प्रदान की गई है.
यह सभी अधिकारी अपनी वर्तमान तैनाती के स्थान पर ही पदोन्नति के पद का कार्यभार ग्रहण कर पूर्व की तरह कार्य करते रहेंगे. प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में एआरटीओ सतीश कुमार, एआरटीओ रंजीत सिंह, एआरटीओ सुरेंद्र सिंह, एआरटीओ सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, एआरटीओ बृजेश कुमार अस्थाना, एआरटीओ प्रदीप कुमार सिंह, एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी और एआरटीओ उदित नारायण पांडेय का नाम शामिल है.
इसे पढ़ें- BJP में शामिल हुए रीता जोशी का घर जलाने के आरोपी जितेंद्र सिंह बबलू को पार्टी ने निकाला