लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने पर काम चल रहा है. नए-नए उपकेंद्र बनाए जा रहे हैं. बिजली का उत्पादन बढ़ाया (UP tops country in electricity supply) जा रहा है. नई उत्पादन इकाइयां स्थापित की जा रही हैं. इसी का नतीजा है कि बिजली सप्लाई के मामले में देश में उत्तर प्रदेश टॉप पर आया है. उत्तर प्रदेश सर्वाधिक बिजली मांग को पूरा करने वाला देश का पहला नंबर का राज्य बन गया है. इसकी जानकारी शुक्रवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (Energy Minister RK Singh) ने राज्यसभा में विद्युत उत्पादन और मांग आपूर्ति की स्थिति पर उठे सवाल का लिखित जवाब देते हुए दी.
उन्होंने अपने जवाब के साथ एक सूची भी जारी की, जिसमें यह स्पष्ट है कि अप्रैल 2023 से नवम्बर 2023 में उत्तर प्रदेश ने मांग के सापेक्ष 28,284 मेगावाॅट की सर्वाधिक आपूर्ति कर देश में पहला स्थान हासिल किया है. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर प्रदेश की सर्वाधिक मांग को पूरा करने में प्रथम स्थान पर आने वाली सूची साझा कर बिजली सप्लाई में उत्तर प्रदेश नंबर वन बनने की जानकारी दी है. राज्यसभा में अतरांकित प्रश्न संख्या 1911 में 19 दिसंबर के जवाब में देश में विद्युत उत्पादन एवं मांग आपूर्ति की स्थिति पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने जवाब दिया.
विस्तृत जवाब देते हुए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने देश में विद्युत की अधिकतम मांग को पूरा करने वाले राज्यों की जानकारी दी कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश भारत में सबसे अधिक बिजली डिमांड को पूरा करने वाला राज्य बना है. उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और राजस्थान को पीछे छोड़ते हुए 28,284 मेगावाॅट की सर्वाधिक आपूर्ति कर प्रथम स्थान हासिल कर लिया है. उत्तर प्रदेश ने पीक डिमाण्ड को अप्रैल 2023 से नवम्बर 2023 में पूरा कर बता दिया है कि आने वाले समय में इससे भी बड़ी चुनौती को पूरा किया जाएगा, जिसके लिए बिजली तंत्र में ऐतिहासिक सुधार किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के उर्जा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘उत्तर प्रदेश के विद्युत तंत्र के लिए यह एक सुखद समाचार है.
वर्ष 2023 में हुई भीषण गर्मी के दिनों में उत्तर प्रदेश पीक डिमांड (बिजली की अधिकतम मांग) को पूरा करने वाला देश का पहला राज्य बना है. अप्रैल 2023 से नवम्बर 2023 में उत्तर प्रदेश ने 28,284 मेगावाट की आपूर्ति कर देश में पहला स्थान हासिल किया है. अधिकतम मांग को पूरा करने में देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ा, जिसकी जानकारी भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय ने राज्य सभा प्रश्न के जवाब में हाल में ही बताई है. उर्जा मंत्री ने इस ऐतिहासिक सफलता के लिये विद्युत कर्मियों एवं राज्य की जनता को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस साल की गर्मी के दिनों में ऊर्जा विभाग ने यूपी के इतिहास में भी अभी तक की सबसे ज्यादा 28,284 मेगावाट की विद्युत आपूर्ति की है. इतना ही नहीं राज्य में आ रही नई उत्पादन क्षमता के साथ हम राज्य की जनता को और भी बेहतर बिजली देंगे.
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि ओबरा की नई यूनिट से 660 मेगावाट विद्युत उत्पादन शुरू हो गया है. इसकी दूसरी यूनिट जवाहरपुर, पनकी और ओबरा डी से उत्पादन की शुरुआत होना बाकी है. जल्द ही अन्य उत्पादन इकाइयों से भी उत्पादन होना शुरू हो जाएगा इसके बाद आने वाले गर्मी में उपभोक्ताओं की मांग के मुताबिक बिजली के आपूर्ति की जाएगी उत्तर प्रदेश में बिजली संकट नहीं खड़ा होने दिया जाएगा.