आज ही के दिन 17 साल पहले भारत समेत दुनिया के कई देशों में हिंद महासागर में आई सुनामी ने भारी तबाही मचाई थी. 26 दिसंबर 2004 का दिन इतिहास में दुखों का ऐसा अध्याय लिख गया, जिसे याद करने मात्र से कोई भी सिहर उठे.
आज ही के दिन हिंद महासागर में आए 9.15 की तीव्रता वाले भयानक भूकंप के बाद सुनामी की लहरें उठी थीं. इस सुनामी की वजह से समुद्र में करीब 100 फीट ऊंची लहरें उठी थीं. सुनामी की इन लहरों ने भारत, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, श्रीलंका, थाइलैंड, म्यांमार, मेडागास्कर, मालदीव, मलेशिया, सेशेल्स, सोमालिया, तंजानिया और केन्या में भारी तबाही मचाई थी.
अकेले भारत में ही सुनामी से 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई थी और 3 हजार से ज्यादा लोग लापता हो गए थे. इस सुनामी से देश को करीब 12 हजार करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ था. सबसे ज्यादा 8 हजार मौतें तमिलनाडु में हुई थीं. इसके अलावा अंडमान-निकोबार में 3 हजार से ज्यादा, पुदुचेरी में 599, केरल में 177 और आंध्र प्रदेश में 107 लोगों की मौत हुई थी. सुनामी से श्रीलंका में 13 और मालदीव में 1 भारतीय की मौत हुई थी.
सुनामी ने भारत के अलावा जिन 12 देशों को प्रभावित किया था. उनके यहां मरने वालों की संख्या 2 लाख से ज्यादा थी. सुनामी ने सबसे ज्यादा प्रभावित इंडोनेशिया और श्रीलंका को किया था, सुनामी के कारण इन दोनों देशों में 18 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए थे. 50 हजार लोग लापता हो गए थे.
- 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों को टीका, फ्रंट लाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को बूस्टर डोज : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के बच्चों के लिए देश में वैक्सीनेशन (vaccine for children) प्रारंभ होगा. 3 जनवरी 2022 सोमवार से इसकी शुरुआत की जाएगी. - अगर ऐसा हुआ तो..अजय कुमार लल्लू और मुख्तार अंसारी समेत 45 विधायक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव!
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी सहित उत्तर प्रदेश के 45 विधायकों के चुनाव लड़ने पर संशय है. - संस्कृत विद्यालय के पैसों को कब्रिस्तान के नाम पर बांटते थे अखिलेश, कानपुर में निकल रही 'लूट' की रकम : योगी
सीएम योगी ने कहा कि पूर्व में जिन लोगों को सत्ता मिली, उन्होंने सारे नियमों को तोड़कर रख दिया. स्थिति यह है कि पांच साल सत्ता से दूर रहने पर भी उनके यहां जब इनकम टैक्स की रेड पड़ी तो 200 से 250 करोड़ कैश मिले. यह जनता की लूट का पैसा है. - तेंदुए की दस्तक से घबराए स्थानीय लोग, सिपाही सहित 3 को किया लहूलुहान..देखें VIDEO
लखनऊ गुडंबा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर के पास एक निजी पूजा नर्सिंग होम (Pooja Nursing Home) के सीसीटीवी कैमरे में शुक्रवार की रात एक तेंदुआ कैद हुआ. वीडियो में देखा जा रहा है कि तेंदुआ हजारों की आबादी वाले इलाके में घूम रहा है. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस व वन विभाग को सूचित करते हुए फुटेज दिखाई तो पुलिस ने भी तेंदुआ दिखाइ देने की पुष्टि की. - जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बोले प्रवीण तोगड़िया, 2 बच्चों से अधिक वालों को नहीं मिले शासकीय लाभ
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि 2 बच्चों से अधिक वालों को शासकीय लाभ बंद कर दिया जाये. तोगड़िया का बदायूं के ऊसावॉं नगर में बजरंग दल ने बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत किया. - शोपियां, पुलवामा में दो मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए. यह जानकारी पुलिस ने दी. मारे गए आतंकवादियों में दो आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के थे जबकि दो के बारे में पता नहीं चल सका है. - बलिया में सपा-सुभासपा का कार्यकर्ता सम्मान समारोह, जन सैलाब देखकर नेता हुए जोश से लबरेज
बलिया में सपा-सुभासपा (Suheldev Bhartiya Samaj Party) का कार्यकर्ता सम्मान समारोह हुआ. इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी और सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द राजभर शामिल हुए. - 83 Box Office Collection: रणवीर सिंह की '83' ने किया कमाल, पहले दिन कमाए ₹24.43 करोड़
रणवीर सिंह की फिल्म 83 शुक्रवार को रिलीज हुई है. फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव का किरदार निभाया है, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब फिल्म के पहले दिन की कमाई की जानकारी भी सामने आ गई है. - म्यांमार में महिलाओं और बच्चों समेत दर्जनों लोगों की हत्या : रिपोर्ट
म्यांमार के काया प्रदेश के हप्रुसो शहर के बाहरी इलाके में स्थित मो सो गांव में हुयी इस हत्याकांड की कथित तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसके बाद सत्ता पर काबिज सेना के खिलाफ लोगों में आक्रोष फैल गया है. मो सो गांव में ये शरणार्थी सेना के हमले से बचने के लिये शरण लिये हुये थे. - Ind vs SA के बीच पहला टेस्ट मैच आज, जानें कब और कहां देखें
विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया 26 दिसंबर को सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी. भारत आज तक साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. ऐसे में उसकी नजर इस बार इतिहास रचने पर है.