- अब योगी सरकार के चुनावी बजट पर सबकी निगाहें, इन क्षेत्रों पर होगा फोकस
यूपी विधान मंडल के बजट सत्र में योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश करेगी. यह योगी सरकार का पांचवां और इस कार्यकाल का आखिरी बजट होगा. 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह चुनावी बजट भी होगा. इस बजट के जरिये सरकार अपने चुनावी समीकरण साधने की कोशिश करेगी. कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार इस बार पिछले वित्तीय वर्ष से बड़ा बजट पेश कर सकती है. - पेपरलेस होगी CM योगी की अगली कैबिनेट बैठक, मंत्रियों ने लिया प्रशिक्षण
सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर मंगलवार को मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों और विभागों के प्रमुख अधिकारियों को ई-कैबिनेट व्यवस्था की ट्रेनिंग दी गई. ई-कैबिनेट व्यवस्था लागू होने के बाद मंत्रिपरिषद की पूरी कार्यवाही पेपरलेस हो जाएगी. अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने बताया कि अगली कैबिनेट बैठक पूरी तरह से पेपरलेस होगी. - CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, चार मई से परीक्षाएं
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी. - लकी के दिल के छेद का इलाज विदेशी डॉक्टर से कराएंगे सोनू सूद
झांसी में एक मजदूर के बेटे के दिल की बीमारी का इलाज कराने की जिम्मेदारी फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने उठाई है. पैसों की कमी के चलते मजदूर के बेटे की सर्जरी नहीं हो पा रही थी. सोनू सूद की ओर से इस परिवार को मुंबई बुलाया गया है. धर्मेंद्र अपने बीमार बच्चे और परिवार के साथ मुंबई रवाना हो चुके हैं. - मुरादाबाद कोर्ट में पेश हुए आजम खां और उनके बेटे अब्दुला आजम
आजम खां और उनके बेटे अब्दुला आजम को मंगलवार को मुरादाबाद कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किए गए थे. - अब सलाखों के पीछे गुजरेगी सिपाही मनोज की जिंदगी, FIR दर्ज
अमरोहा के थाना गजरौला क्षेत्र में महिला सिपाही को गोली मारकर हत्या करने वाले सिपाही की जिंदगी अब सलाखों के पीछे गुजरेगी. सिपाही मनोज के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल मनोज का अस्पताल में इलाज चल रहा है. - मस्जिद से बदलेगी धन्नीपुर की तकदीर और तस्वीर
राम मंदिर से करीब 25 किलोमीटर दूर धन्नीपुर गांव में बनने वाली मस्जिद के साथ ही मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण होगा. अस्पताल बनने से आसपास के ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधा और रोजगार की उम्मीदे हैं. - श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना को लेकर चौथी पिटीशन फाइल
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना को लेकर कोर्ट में चौथी पिटीशन फाइल की गई है. यह पिटीशन प्राचीन मंदिर ठाकुर केशव देव विराजमान मंदिर में सेवायत पवन कुमार ने फाइल की है. इस मामले में सुनवाई चार फरवरी को होगी. - बजट को ध्यान में रखकर केंद्र को समय से प्रस्ताव भेजें: सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में विभागीय समीक्षा बैठक की. वहां उन्होंने सभी संबंधित विभागों को अपने-अपने प्रस्ताव केंद्र सरकार को समय से भेजने के निर्देश दिए. - बजट सत्र के तीसरे दिन राज्य सभा में जोरदार हंगामा, कार्यवाही स्थगित
किसानों के मुद्दों को लेकर राज्य सभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. हंगामा नहीं थमने के कारण राज्य सभा की कार्यवाही तीन फरवरी के पूर्वाह्न 9 बजे तक स्थगित कर दी गई.
पढ़ें देश-प्रदेश की दस बड़ी खबरें...
अब योगी सरकार के चुनावी बजट पर सबकी निगाहें...पेपरलेस होगी CM योगी की अगली कैबिनेट बैठक...CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, चार मई से परीक्षाएं...लकी के दिल के छेद का इलाज विदेशी डॉक्टर से कराएंगे सोनू सूद... पढ़ें देश-प्रदेश की दस बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की दस बड़ी खबरें
- अब योगी सरकार के चुनावी बजट पर सबकी निगाहें, इन क्षेत्रों पर होगा फोकस
यूपी विधान मंडल के बजट सत्र में योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश करेगी. यह योगी सरकार का पांचवां और इस कार्यकाल का आखिरी बजट होगा. 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह चुनावी बजट भी होगा. इस बजट के जरिये सरकार अपने चुनावी समीकरण साधने की कोशिश करेगी. कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार इस बार पिछले वित्तीय वर्ष से बड़ा बजट पेश कर सकती है. - पेपरलेस होगी CM योगी की अगली कैबिनेट बैठक, मंत्रियों ने लिया प्रशिक्षण
सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर मंगलवार को मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों और विभागों के प्रमुख अधिकारियों को ई-कैबिनेट व्यवस्था की ट्रेनिंग दी गई. ई-कैबिनेट व्यवस्था लागू होने के बाद मंत्रिपरिषद की पूरी कार्यवाही पेपरलेस हो जाएगी. अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने बताया कि अगली कैबिनेट बैठक पूरी तरह से पेपरलेस होगी. - CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, चार मई से परीक्षाएं
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी. - लकी के दिल के छेद का इलाज विदेशी डॉक्टर से कराएंगे सोनू सूद
झांसी में एक मजदूर के बेटे के दिल की बीमारी का इलाज कराने की जिम्मेदारी फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने उठाई है. पैसों की कमी के चलते मजदूर के बेटे की सर्जरी नहीं हो पा रही थी. सोनू सूद की ओर से इस परिवार को मुंबई बुलाया गया है. धर्मेंद्र अपने बीमार बच्चे और परिवार के साथ मुंबई रवाना हो चुके हैं. - मुरादाबाद कोर्ट में पेश हुए आजम खां और उनके बेटे अब्दुला आजम
आजम खां और उनके बेटे अब्दुला आजम को मंगलवार को मुरादाबाद कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किए गए थे. - अब सलाखों के पीछे गुजरेगी सिपाही मनोज की जिंदगी, FIR दर्ज
अमरोहा के थाना गजरौला क्षेत्र में महिला सिपाही को गोली मारकर हत्या करने वाले सिपाही की जिंदगी अब सलाखों के पीछे गुजरेगी. सिपाही मनोज के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल मनोज का अस्पताल में इलाज चल रहा है. - मस्जिद से बदलेगी धन्नीपुर की तकदीर और तस्वीर
राम मंदिर से करीब 25 किलोमीटर दूर धन्नीपुर गांव में बनने वाली मस्जिद के साथ ही मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण होगा. अस्पताल बनने से आसपास के ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधा और रोजगार की उम्मीदे हैं. - श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना को लेकर चौथी पिटीशन फाइल
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना को लेकर कोर्ट में चौथी पिटीशन फाइल की गई है. यह पिटीशन प्राचीन मंदिर ठाकुर केशव देव विराजमान मंदिर में सेवायत पवन कुमार ने फाइल की है. इस मामले में सुनवाई चार फरवरी को होगी. - बजट को ध्यान में रखकर केंद्र को समय से प्रस्ताव भेजें: सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में विभागीय समीक्षा बैठक की. वहां उन्होंने सभी संबंधित विभागों को अपने-अपने प्रस्ताव केंद्र सरकार को समय से भेजने के निर्देश दिए. - बजट सत्र के तीसरे दिन राज्य सभा में जोरदार हंगामा, कार्यवाही स्थगित
किसानों के मुद्दों को लेकर राज्य सभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. हंगामा नहीं थमने के कारण राज्य सभा की कार्यवाही तीन फरवरी के पूर्वाह्न 9 बजे तक स्थगित कर दी गई.