- कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद का मिलाजुला असर, कल राष्ट्रपति से मिलेंगे विपक्षी नेता
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि 'आज जो लाखों किसान आए हैं वो अपनी पीड़ा व्यक्त करने आए हैं. किसानों की मांगें बिल्कुल सही हैं, किसानों के साथ न्याय हो. वहीं 'कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदीयुरप्पा ने कहा कि बेंगलुरू और राज्य के अन्य हिस्सों में कोई भी भारत बंद का समर्थन नहीं कर रही है. कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. - गृह मंत्री की वार्ता में शामिल होंगे राकेश टिकैत
कृषि कानूनों के विरोध में देशभर में चले किसानों के भारत बंद की समाप्ति के तुरंत बाद केंद्र सरकार से किसानों के पास बातचीत का न्यौता आया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शाम को 7:00 बजे किसान नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया है. जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे. - लखनऊ में किसानों ने जाम किया हाईवे तो सपा कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन
राजधानी लखनऊ में भारत बंद के समर्थन में अब कई जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है. देवा रोड पर भारतीय किसान यूनियन के 30 से ज्यादा किसान धरने पर बैठ गए तो वहीं सपा के कार्यकर्ताओं ने चिनहट के मल्हौर के पास ट्रेन रोक दी है. - मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 70 जोड़े की शादी
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मंगलवार को महोबा में 70 जोड़ों की शादी कराई गई. इसके लिए नगर पालिका के साथ जिले के विभिन्न विकासखंडों सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. - लखनऊ जोन में भारत बंद का असर रहा बेअसरः एडीजी
कृषि कानून को लेकर पूरे भारत में आज भारत बंद चल रहा है, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से यूपी में भारत बंद का खास असर नहीं दिखा. ईटीवी भारत से एडजी जोन लखनऊ ने बताया कि जोन के 11 जिलों में भारत बंद का कोई असर नहीं है. सबकुछ सामान्य चल रहा है. - भारत बंद के समर्थन में पहुंची भीम आर्मी को भगाया
यूपी के मेरठ में भारत बंद के दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ता किसानों का समर्थन करने धरना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को वहां से भगा दिया. बता दें कि सुबह ही पुलिस ने भीम आर्मी चीफ को नजरबंद कर दिया था. - CAA, NRC के खिलाफ धरने में शामिल उज्मा परवीन ने किसानों का किया समर्थन
लखनऊ के घंटाघर पर आयोजित CAA, NRC के खिलाफ धरने में शामिल रही उज्मा परवीन सिंघु बॉर्डर पहुंची. सोमवार देर रात सिंघु बॉर्डर पहुंचकर उन्होंने किसानों के आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जताया. - आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी अधिकार देने से नाराज डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन
आयुर्वेदिक चिकित्सकों को मरीजों की तमाम बीमारियों की सर्जरी करने के फैसले पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लगातार इसका विरोध कर रहा है. इस फैसले को लेकर आज लखनऊ के आईएमए पदाधिकारियों ने इसका जबरदस्त विरोध किया है. - राजनीतिक दलों का पाखंड है भारत बंद का समर्थन: प्रकाश जावड़ेकर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विपक्ष दलों द्वारा भारत बंद का समर्थन करने को पाखंड बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भी नए कृषि कानूनों की शुरुआत का उल्लेख किया था. लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर उन्हें भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. - कॉलेज प्रबंधन को सुप्रीम कोर्ट की लताड़, कहा- छात्रा को दें 10 लाख रुपये मुआवजा
सुप्रीम कोर्ट ने हैदराबाद के कामिनेनी एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर को एक मेडिकल छात्रा को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है. दरअसल, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के गलत रवैये के कारण छात्रा को एमएस सर्जरी में अपनी सीट गंवानी पड़ी थी.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद का मिलाजुला असर, कल राष्ट्रपति से मिलेंगे विपक्षी नेता...गृह मंत्री की वार्ता में शामिल होंगे राकेश टिकैत...मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 70 जोड़े की शादी...लखनऊ जोन में भारत बंद का असर रहा बेअसर.
टॉप टेन न्यूज
- कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद का मिलाजुला असर, कल राष्ट्रपति से मिलेंगे विपक्षी नेता
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि 'आज जो लाखों किसान आए हैं वो अपनी पीड़ा व्यक्त करने आए हैं. किसानों की मांगें बिल्कुल सही हैं, किसानों के साथ न्याय हो. वहीं 'कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदीयुरप्पा ने कहा कि बेंगलुरू और राज्य के अन्य हिस्सों में कोई भी भारत बंद का समर्थन नहीं कर रही है. कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. - गृह मंत्री की वार्ता में शामिल होंगे राकेश टिकैत
कृषि कानूनों के विरोध में देशभर में चले किसानों के भारत बंद की समाप्ति के तुरंत बाद केंद्र सरकार से किसानों के पास बातचीत का न्यौता आया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शाम को 7:00 बजे किसान नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया है. जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे. - लखनऊ में किसानों ने जाम किया हाईवे तो सपा कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन
राजधानी लखनऊ में भारत बंद के समर्थन में अब कई जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है. देवा रोड पर भारतीय किसान यूनियन के 30 से ज्यादा किसान धरने पर बैठ गए तो वहीं सपा के कार्यकर्ताओं ने चिनहट के मल्हौर के पास ट्रेन रोक दी है. - मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 70 जोड़े की शादी
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मंगलवार को महोबा में 70 जोड़ों की शादी कराई गई. इसके लिए नगर पालिका के साथ जिले के विभिन्न विकासखंडों सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. - लखनऊ जोन में भारत बंद का असर रहा बेअसरः एडीजी
कृषि कानून को लेकर पूरे भारत में आज भारत बंद चल रहा है, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से यूपी में भारत बंद का खास असर नहीं दिखा. ईटीवी भारत से एडजी जोन लखनऊ ने बताया कि जोन के 11 जिलों में भारत बंद का कोई असर नहीं है. सबकुछ सामान्य चल रहा है. - भारत बंद के समर्थन में पहुंची भीम आर्मी को भगाया
यूपी के मेरठ में भारत बंद के दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ता किसानों का समर्थन करने धरना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को वहां से भगा दिया. बता दें कि सुबह ही पुलिस ने भीम आर्मी चीफ को नजरबंद कर दिया था. - CAA, NRC के खिलाफ धरने में शामिल उज्मा परवीन ने किसानों का किया समर्थन
लखनऊ के घंटाघर पर आयोजित CAA, NRC के खिलाफ धरने में शामिल रही उज्मा परवीन सिंघु बॉर्डर पहुंची. सोमवार देर रात सिंघु बॉर्डर पहुंचकर उन्होंने किसानों के आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जताया. - आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी अधिकार देने से नाराज डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन
आयुर्वेदिक चिकित्सकों को मरीजों की तमाम बीमारियों की सर्जरी करने के फैसले पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लगातार इसका विरोध कर रहा है. इस फैसले को लेकर आज लखनऊ के आईएमए पदाधिकारियों ने इसका जबरदस्त विरोध किया है. - राजनीतिक दलों का पाखंड है भारत बंद का समर्थन: प्रकाश जावड़ेकर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विपक्ष दलों द्वारा भारत बंद का समर्थन करने को पाखंड बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भी नए कृषि कानूनों की शुरुआत का उल्लेख किया था. लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर उन्हें भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. - कॉलेज प्रबंधन को सुप्रीम कोर्ट की लताड़, कहा- छात्रा को दें 10 लाख रुपये मुआवजा
सुप्रीम कोर्ट ने हैदराबाद के कामिनेनी एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर को एक मेडिकल छात्रा को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है. दरअसल, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के गलत रवैये के कारण छात्रा को एमएस सर्जरी में अपनी सीट गंवानी पड़ी थी.