प्रतापगढ़: स्कॉर्पियो और ट्रक में टक्कर, 9 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शुक्रवार को सुबह 6 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर ट्रक से हो गई. इस दौरान स्कॉर्पियो सवार 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यूपी में मिले कोरोना के 371 नए मरीज, 9 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. गुरुवार को प्रदेश में 371 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इन मामलों के सामने आने पर संक्रमितों की संख्या 9237 हो गई है. जिनमें से अब तक 5439 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
मगहर से पहले गोरखपुर में पड़े थे संत कबीर के पैर, आज भी खड़ाऊं की होती है पूजा
काशी से मगहर की यात्रा पर निकले कबीर ने गोरखपुर में विश्राम किया था. इस जगह उनकी मुलाकात गुरु गोरक्षनाथ से भी हुई थी. यहां आज भी उनकी चरण पादुका की पूजा-अर्चना की जाती है. उनके इस मठ को चरण पादुका समाधि भी कहा जाता है. 5 जून को कबीर जयंती मनायी जा रही है. इसी कड़ी में कबीर से जुड़ी कई कहानियों को जानने के लिए देखिए ईटीवी भारत की यह खास रिपोर्ट.
रायबरेली: वाह रे बेसिक शिक्षा विभाग, शिक्षिका एक, तैनाती अनेक
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में एक शिक्षिका की कई जिलों में फर्जी तैनाती का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में तैनात एक शिक्षिका एक साथ प्रदेश के कई जिलों में नौकरी कर रही है और सभी जगहों से बाकायदा वेतन भी ले रही है.
सीएम योगी ने पेंशन लाभार्थियों के खाते में भेजे 1300 करोड़ रुपये
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संकट के समय अतिरिक्त राहत के रूप में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में 1301.84 करोड़ रुपये ऑनलाइन भेजे हैं. अप्रैल में सभी लाभार्थियों को दो महीने की एकमुश्त पेंशन दी गई थी. इस धनराशि से 86 लाख 71 हजार 181 लोग लाभान्वित हुए.
गोरखपुर: लोगों की मदद में जुटे बीजेपी सांसद रवि किशन
कोरोना संकट के दौरान बीजेपी सांसद रवि किशन गोरखपुर में लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. रवि किशन 28 मई को गोरखपुर पहुंचे थे. जिसके बाद से वो लगातार क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय हैं. सांसद रवि किशन ने यहां गरीब बस्तियों में जाकर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री और मास्क भी वितरित किया. इसके साथ ही वो स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं और प्रशासन के साथ मिलकर लोगों की मदद कर रहे हैं.
मेरठ: एक ही IMEI नंबर पर चल रहे हैं 13 हजार से अधिक मोबाइल फोन
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. जिले में एक ही आईएमईआई नंबर से करीब 13 हजार मोबाइल फोन चलाए जा रहे हैं. मामला सामने आने के बाद मेडिकल थाने में मोबाइल कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.
केरल में हुई हथिनी की हत्या पर लखनऊ के छात्र ने किया अनोखा प्रदर्शन
केरल में हुई गर्भवती हथिनी की हत्या पर पूरे देश के लोगों में गुस्सा है. वहीं राजधानी लखनऊ में भी एक छात्र ने विरोध का एक अलग तरीका अपनाया है. एमसीए के छात्र सौरभ हाथ में पोस्टर लेकर सड़क पर अकेले खड़े दिखे.
बरेली: बारात में बैंड बजाने की संचालकों ने मांगी अनुमति
यूपी के बरेली जिले में बैंड वालों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए बैंड वालों ने शादी समारोह में बैंड बजाने की मांग की है. उनका कहना है कि अनलॉक-1 के तहत बैंड वालों को शादी समारोह में काम करने का मौका मिले, ताकि परिवार का भरण पोषण हो सके.
कानपुर: युवा कांग्रेसियों ने रखा एक दिन का उपवास, अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग
यूपी के कानपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग को लेकर पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने एक दिन का उपवास रखा. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ भी प्रदर्शन भी किया.