लखनऊः मोहित यादव के विकटों के पीछे की तेजी ने यूपी टिम्बर को फाइनल में जीत दिला दी है. तृतीय सागर खय्यामी स्मारक ए डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब यूपी टिम्बर ने जीत लिया है. उन्होंने फाइनल में एलडीए कोचिंग को 58 रनों से मात दी है. यूपी टिम्बर की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए जमशेद आलम और शाहबाज खान ने तीन-तीन विकेट लिये. जबकि विकेटकीपर मोहित ने विकेट के पीछे चार कैच लपकने के साथ दो स्टंप और एक रन आउट भी किया.
![मोहित यादव, मैन ऑफ द मैच](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-cricket-league-dry-upc10179_26122020200443_2612f_1608993283_124.jpg)
यूपी टिम्बर ने टॉस जीतकर की पहले बल्लेबाजी
चौक स्टेडियम पर यूपी टिम्बर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में आठ विकेट पर 165 रन बनाये. इसके जवाब में एलडीए कोचिंग की टीम 34.2 ओवर में 107 रन ही बना सकी.
फाइनल में LDA कोचिंग को 58 रन से दी मात
पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी टिम्बर की शुरूआत अच्छी नहीं रही. 7 रन पर तीन विकेट गंवाकर टीम संकट में थी. लेकिन आयुष नेगी 34, कृतज्ञ सिंह 23, विपराज निगम 13 रन बनाकर पारी को कुछ संभाला. जिसके बाद आतिफ साजिद ने 52 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 39 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. एलडीए कोचिंग से रोहित द्विवेदी ने आठ ओवर में एक मेडन के साथ 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए. विवेक गुप्ता ने 33 रन देकर दो विकेट झटके. जवाब में एलडीए कोचिंग की टीम ने 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 रन पर 4 विकेट गंवा दिये थे. टीम से सम्ष्ट मित्रा 26, मनोज सिंह 20, जीशान अंसारी 34 ही टिक कर खेल सके.
विकेटकीपर मोहित ने दिखाया कमाल
यूपी टिम्बर के विकेटकीपर मोहित यादव ने शुभांकर शुक्ला 4, राहुव रावत 0, पृथुल मेहता 5 और अक्शदीप नाथ 0 के कैच लपके. इसके साथ ही उन्होंने मनोज सिंह और रोहित द्विवेदी 0 की गिल्लियां ही बिखेर दी. जबकि मनीष शर्मा 2 को हसन अख्तर के थ्रो पर रन आउट किया. जिसके चलते एलडीए कोचिंग 107 रन पर ही ढेर हो गयी.
विकेट कीपर मोहित यादव को मैन ऑफ द मैच मिला. स्पेशळ प्राइज में मैन ऑफ द टूर्नामेंट आतिफ साजिद (यूपी टिम्बर), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रोहित द्विवेदी (एलडीए कोचिंग) और सर्वेश्रेष्ठ बल्लेबाज अंश चौधरी (कूहू स्पोर्ट्स) चुने गये. समापन समारोह में मुख्य अतिथि यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने पुरस्कार बांटे.