लखनऊ : यूपी एसटीएफ ने IPL T-20 मैचों में सट्टेबाजी का खेल खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. एसटीएफ ने सट्टेबाजी गिरोह के सरगना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी लखनऊ के गौरी बाजार इलाके से की गई है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 2 लाख 81 हजार से ज्यादा की रकम और दस्तावेज बरामद किए गए हैं. पूछताछ में पता चला है कि सट्टेबाजी के खेल में कई लोग जुड़े हुए हैं.
दरअसल, IPL T-20 मैचों में रोमांच के साथ सट्टेबाजी का खेल भी चल रहा है. गिरोह बनाकर सट्टेबाजी के खेल को अंजाम दिया जा रहा है. तो वहीं इन लोगों की धरपकड़ के लिए STF की कई टीमें मैदान में हैं. यूपी एसटीएफ ने बुधवार के दिन लखनऊ के गौरी बाजार इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के सरगना प्रशांत वर्मा और पियूष गुप्ता के खिलाफ आशियाना थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 2 लाख 81 हजार से ज्यादा रकम की बरामदगी की गई है, साथ ही कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.
कोडवर्ड के जरिए चल रहा था सट्टेबाजी का खेल
आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी के खेल में कोडवर्ड का इस्तेमाल किया जाता था. पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि इस सट्टेबाजी के खेल की शुरूआत कानपुर से की गई थी. पकड़े जाने के डर से वो लोग चलते-फिरते मैचों की हार-जीत पर दाम लगाया करते थे. और इसके लिए जगह और शहर बदल-बदल कर सट्टेबाजी का खेल खेलते थे. अभियुक्तों ने बताया कि जिस टीम पर दाम लगाया जाता था उसका नाम पहले और हारने वाली टीम का नाम बाद में लिया जाता था.