लखनऊ : उत्तर प्रदेश से लग्जरी गाड़ियां चुराकर बिहार ले जाने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए एसटीएफ ने तीन शातिरों को बुधवार को गिरफ्तार किया है. गैंग का सरगना प्रमोद चौधरी बिहार के भभुआ का रहने वाला है. आरोपियों के पास से गाड़ियां चुराने में प्रयोग होने वाले आधुनिक औजार और चोरी की एक एसयूवी कार बरामद हुई है.
यूपी STF के एएसपी सत्यसेन यादव के मुताबिक, "चंदौली निवासी अमन गोंड, बिहार के भभुआ निवासी प्रमोद चौधरी, रोहतास निवासी रंजन श्रीवास्तव और पटेल नगर दिल्ली निवासी आदित्य सिंह को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी वाहन चोरी की फिराक में राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र में अहिमामऊ चौराहे के पास खड़े थे, जानकारी मिलते ही इन्हें दबोच लिया गया."
Olx पर दिखने वाली गाड़ियों के लगाते थे नंबर : प्रमोद ने STF को बताया कि "रंजन एक्सयूवी गाड़ी से चंदौली से अपने मौसेरे भाई रितिक के साथ चार गाड़ियों के फर्जी नम्बर प्लेट लेकर लखनऊ आया था, उधर हम लोग भी फरीदाबाद से लखनऊ आ गये थे. यहां रेकी कर गाड़ियों की चोरी करने की फिराक में थे. चोरी की गयी गाड़ियों में OLX पर बिक्री के लिए दिखने वाली गाड़ियों के नंबर प्लेट लगाकर बिहार ले जाते थे. चोरी करने के लिए एलएनकी से दबाकर गेट खोल लेते थे. इसके बाद मैगनेट को गाड़ी के स्टेयरिंग मे आगे लगाते थे, जिससे स्टैयरिंग फ्री हो जाता था. दूसरे एलएनकी से चाभी बनाकर गाड़ी लेकर भाग जाते थे. इसके बाद सूनसान जगह पर जाकर नम्बर प्लेट को बदल देते थे."
घोषित था 25 हजार का इनाम : एएसपी ने बताया कि "गैंग के सरगना प्रमोद ने प्रयागराज से गाड़ियां चुराई थीं. वहां की पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. पूछताछ में प्रमोद ने बताया कि मेरे दो साथी आदित्य और अमन जल्दी ही जेल से बाहर आए हैं. दोनों ने अपने साथी रंजन श्रीवास्तव के साथ गाड़ी चोरी की योजना बनाई थी. इसके लिए हमने फरीदाबाद से गाड़ी चोरी में प्रयोग होने वाले औजार खरीदे थे. इसके लिए हमारे साथी अभिषेक दूबे उर्फ राजा ने एक लाख रुपये दिए थे. एवज में तय था की गाड़ी बेचकर जो फायदा होगा उसमे अभिषेक को हिस्सा मिलेगा."
यह भी पढ़ें : Hapur Accident: हापुड़ में कार तालाब में गिरी, चार लोगों की मौत