लखनऊ: पिछले साल साल बाराबंकी से लेकर लखनऊ में पड़ी सिलसिलेवार डकैती का सबसे बड़ा बदमाश यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा है. यूपी एसटीएफ ने रविवार को50 हजार रुपये के इनामी बदमाश राजकिशोर बहेलिया को गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके से गिरफ्तार किया है.
फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला राजकिशोर बहेलिया अपने गैंग के लोगों के साथ घूमता और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देता था. इस दौरान कई बार वह मकान मालिक के विरोध करने पर उनकी हत्या भी कर देता था. राज किशोर बहेरिया उर्फ कालू प्रधान उर्फ प्रधान मैनपुरी से लेकर गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ, बाराबंकी, एटा, मैनपुरी, गोंडा, सहारनपुर, लखीमपुर और सीतापुर तक वारदात को अंजाम दे चुका है.
यूपी एसटीएफ के माने तो, अब तक राजकिशोर बहेरिया पर डकैती, डकैती के दौरान हत्या, लूट के 21 मुकदमे दर्ज हुए हैं. फिलहाल, यूपी एसटीएफ के द्वारा राजकिशोर बहेलिया की गिरफ्तारी बावरिया गैंग पर बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.