लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन तस्करों को प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के पास से करीब 900 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमत 40 लाख बताई जा रही है. साथ ही अभियुक्तों के पास से सप्लाई में इस्तेमाल किए जाने वाले वाहन भी बरामद किए गए हैं.
अवैध शराब से लदे ट्रक को रास्ता दिखा रहे थे बाइक सवार अभियुक्त
मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से अवैध शराब लाकर उत्तर प्रदेश में तमाम जनपदों में बेचने वाले गिरोह के 3 लोगों को यूपी एसटीएफ ने प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसटीएफ की टीम द्वारा बाइक सवार संदिग्ध लोगों की पहचान की गई. पकड़े गए लोग अवैध शराब से भरे ट्रक निर्धारित स्थान पर पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे.
यूपी एसटीएफ के मुताबिक पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया है कि यह अवैध शराब मध्य-प्रदेश के खरगोन खोड़ी गांव से लेकर निकले थे. पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि त्योहार का सीजन होने से अवैध शराब की मांग भी ज्यादा है, इसलिए इस अवैध शराब को मध्यप्रदेश से कम दामों में खरीद कर लाया जा रहा था.