लखनऊ : प्रदेश के खूंखार अपराधियों और शार्प शूटरों को दबोचने वाली यूपी एसटीएफ आजकल स्प्रिट और मामूली शराब तस्करों को दबोचने लगी है. यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के जानकीपुरम इलाके से डेढ़ लाख की स्प्रिट के साथ 3 शराब तस्करों को दबोचा है.
90 के दशक में श्री प्रकाश शुक्ला जैसे शार्प शूटर के खात्मे के लिए बनाई गई यूपी एसटीएफ अब थाने स्तर के गुड वर्क पर वाहवाही लूटने लगी है. जिस एसटीएफ में 10 हजार या उससे नीचे के अपराधियों को पकड़ने पर मनाही थी. वह यूपी एसटीएफ आजकल मामूली शराब तस्करों को दबोच कर वाहवाही लूटने में लगी है.
यूपी एसटीएफ ने मंगलवार को लखनऊ के जानकीपुरम इलाके से 3 शराब तस्करों को दबोचा है. अमेठी और लखनऊ के रहने वाले तीनों शराब तस्करों के पास से एसटीएफ को डेढ़ लाख कीमत की स्प्रिट, प्लास्टिक की खाली शीशी, देसी शराब ब्रांड के रैपर बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि बरामद स्प्रिट तस्करों ने बाराबंकी के फतेहपुर से डेढ़ लाख में खरीदी थी, जिसमें पानी व अन्य केमिकल मिलाकर यह अवैध शराब बनाकर बेचने वाले थे.