ETV Bharat / state

एसटीएफ के हत्थे चढ़ा करोड़ों की ठगी का आरोपी, खुद को बताता था भाजपा नेताओं और अफसरों का करीबी - Sanjay Serpuria criminal record

भाजपा नेताओं और अफसरों का करीबी बताकर ठगी करने के आरोपी संजय सेरपुरिया को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के मुताबिक संजय सेरपुरिया कई जालसाजी के कई बड़े मामलों में शामिल रहा है. उसके आपराधिक रिकार्ड की जानकारी जुटाई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 3:40 PM IST

लखनऊ : एसटीएफ ने देर रात संस्था बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले संजय सेरपुरिया को गिरफ्तार किया है. संजय खुद को भाजपा के बड़े नेताओं के साथ अपना फ़ोटो एडिट कर अपनी फोटो लगकर उनका करीबी बताकर लोगों को लालच देकर ठगी करता था. पुलिस के अनुसार संजय द्वारा ठगी की रकम कई सौ करोड़ है. इसके अलावा संजय ने और भी कई फ्रॉड किए हैं. एसटीएफ पूरे मामले का जल्द खुलासा कर सकती है.


एसटीएफ के मुताबिक संजय सेरपुरिया बड़े भाजपा नेताओं और नामचीन अफसरों का रिश्तेदार होने का दावा करता है. वह संजय फॉर यूथ संस्था चलाता है. जिसका स्लोगन है स्वारोजगार से आत्मनिर्भर बनने का लक्ष्य. संजय ने दिल्ली में एक आलीशान बड़ा बंगला कब्जा कर रखा है. दिल्ली में जहां पर उसने आवास बनाया है वहां पर लगे वाईफाई का नाम पीएम आवास लिख रखा है. अधिकतर लोगों को वह यही बताता है वह पीएमओ से सम्बंधित काम देखता है. इसीलिए उसको यह आवास मिला है. आरोप यह भी है कि संजय ने भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ उसने फोटो एडिट कर अपनी फोटो लगाई है. जिसका इस्तेमाल वह लोगों को गुमराह करने में करता है.

संजय ने गुजरात मे इसी तरह का बड़ा नेटवर्क बनाया है. वह लोगों को झांसे में लेकर उनके काम कराने का दावा कर उनसे मोटी रकम लेता था. यह रकम लाखों-करोड़ों में रहती थी. इसको लेकर एसटीएफ लंबे समय से पड़ताल कर रही थी. पुख्ता साक्ष्य जुटाने के बाद एसटीएफ ने उसकी गिरफ्तारी की है. एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश ने संजय सेरपुरिया की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इस पूरे मामले का खुलासा एसटीएफ जल्द कर सकती है. संजय सेरपुरिया को देर रात एसटीएफ विभूतिखंड इलाके से गिरफ्तार किया था.

लखनऊ : एसटीएफ ने देर रात संस्था बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले संजय सेरपुरिया को गिरफ्तार किया है. संजय खुद को भाजपा के बड़े नेताओं के साथ अपना फ़ोटो एडिट कर अपनी फोटो लगकर उनका करीबी बताकर लोगों को लालच देकर ठगी करता था. पुलिस के अनुसार संजय द्वारा ठगी की रकम कई सौ करोड़ है. इसके अलावा संजय ने और भी कई फ्रॉड किए हैं. एसटीएफ पूरे मामले का जल्द खुलासा कर सकती है.


एसटीएफ के मुताबिक संजय सेरपुरिया बड़े भाजपा नेताओं और नामचीन अफसरों का रिश्तेदार होने का दावा करता है. वह संजय फॉर यूथ संस्था चलाता है. जिसका स्लोगन है स्वारोजगार से आत्मनिर्भर बनने का लक्ष्य. संजय ने दिल्ली में एक आलीशान बड़ा बंगला कब्जा कर रखा है. दिल्ली में जहां पर उसने आवास बनाया है वहां पर लगे वाईफाई का नाम पीएम आवास लिख रखा है. अधिकतर लोगों को वह यही बताता है वह पीएमओ से सम्बंधित काम देखता है. इसीलिए उसको यह आवास मिला है. आरोप यह भी है कि संजय ने भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ उसने फोटो एडिट कर अपनी फोटो लगाई है. जिसका इस्तेमाल वह लोगों को गुमराह करने में करता है.

संजय ने गुजरात मे इसी तरह का बड़ा नेटवर्क बनाया है. वह लोगों को झांसे में लेकर उनके काम कराने का दावा कर उनसे मोटी रकम लेता था. यह रकम लाखों-करोड़ों में रहती थी. इसको लेकर एसटीएफ लंबे समय से पड़ताल कर रही थी. पुख्ता साक्ष्य जुटाने के बाद एसटीएफ ने उसकी गिरफ्तारी की है. एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश ने संजय सेरपुरिया की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इस पूरे मामले का खुलासा एसटीएफ जल्द कर सकती है. संजय सेरपुरिया को देर रात एसटीएफ विभूतिखंड इलाके से गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें : बिहार के 'एटीएम बाबा' गिरोह ने उड़ाए थे एटीएम से लाखों रुपये, चार आरोपी गिरफ्तार, छह फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.