ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम ने सीएम योगी को लिखा पत्र

राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम में अधिशासी निदेशक का पद खाली है. इससे विभाग से जुड़ी सेवा ठप पड़ी हुई है. कर्मचारी महासंघ ने बैठक कर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है.

कर्मचारी महासंघ बैठक
कर्मचारी महासंघ बैठक
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 5:50 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम में लगभग 8 माह से स्थाई रूप से अधिशासी निदेशक का पद खाली है. इससे विभाग से जुड़ी सेवा ठप पड़ी हुई है. विभाग की सेवाओं को बहाल करने के लिए जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है.

कर्मचारी महासंघ ने की बैठक

स्थाई रूप से अधिशासी निदेशक की नियुक्ति न होने से विभाग से संबंधित कामकाज में देरी हो रही है. सेवाएं बहाल न होने से जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने नाराजगी जाहिर की है. इस संबंध में महासंघ के कार्यालय में बैठक की गई. बैठक के बाद इस पूरे मामले की जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. महासंघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर इस पद पर स्थाई रूप से नियुक्ति की मांग की है.

सेवा संबंधी मामले ठप पड़े

महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय और महामंत्री सुशील कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी निगम में अधिशासी निदेशक की तैनाती न किए जाने से विभाग में सेवा संबंधी मामले पूरी तरह ठप हो गए हैं. सरकार ने विशेष सचिव खाद्य रसद विभाग को राज्य कर्मचारी कल्याण निगम का अस्थाई रूप से चार्ज दिया है, जो विभाग में बैठते ही नहीं हैं. इसकी महासंघ को लगातार शिकायतें मिल रही हैं.

वर्षो से लंबित पड़े हैं मामले

महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि मृतक आश्रितों के वर्षों से मामले लंबित पड़े हैं. स्थाई रूप से तैनात ओपी वर्मा विशेष सचिव खाद्य कोई कार्य नहीं कर रहे हैं, जिससे महासंघ ने इनके घेराव की भी चेतावनी दी है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम में लगभग 8 माह से स्थाई रूप से अधिशासी निदेशक का पद खाली है. इससे विभाग से जुड़ी सेवा ठप पड़ी हुई है. विभाग की सेवाओं को बहाल करने के लिए जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है.

कर्मचारी महासंघ ने की बैठक

स्थाई रूप से अधिशासी निदेशक की नियुक्ति न होने से विभाग से संबंधित कामकाज में देरी हो रही है. सेवाएं बहाल न होने से जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने नाराजगी जाहिर की है. इस संबंध में महासंघ के कार्यालय में बैठक की गई. बैठक के बाद इस पूरे मामले की जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. महासंघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर इस पद पर स्थाई रूप से नियुक्ति की मांग की है.

सेवा संबंधी मामले ठप पड़े

महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय और महामंत्री सुशील कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी निगम में अधिशासी निदेशक की तैनाती न किए जाने से विभाग में सेवा संबंधी मामले पूरी तरह ठप हो गए हैं. सरकार ने विशेष सचिव खाद्य रसद विभाग को राज्य कर्मचारी कल्याण निगम का अस्थाई रूप से चार्ज दिया है, जो विभाग में बैठते ही नहीं हैं. इसकी महासंघ को लगातार शिकायतें मिल रही हैं.

वर्षो से लंबित पड़े हैं मामले

महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि मृतक आश्रितों के वर्षों से मामले लंबित पड़े हैं. स्थाई रूप से तैनात ओपी वर्मा विशेष सचिव खाद्य कोई कार्य नहीं कर रहे हैं, जिससे महासंघ ने इनके घेराव की भी चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.