ETV Bharat / state

यूपी में आज भी बारिश का अलर्ट! लखनऊ समेत इन जिलों में होगी गरज चमक के साथ भारी बारिश

उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के कारण बारिश का सिलसिला जारी है. अमूमन मानसून अक्टूबर में विदा हो जाता है. लेकिन, इस बार अक्टूबर में भी मानसून सक्रिय है. इस वजह से पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश हुई है. आने वाले दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है.

Etv Bharat
यूपी में आज भी बारिश का अलर्ट
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 9:39 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की वजह से पिछले 5 दिनों से जोरदार बारिश जारी है. 5 दिनों की बारिश ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर किया है. भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में जलभराव और कई जिलों में बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी स्थितियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा है. बाढ़ वाले इलाकों में राज्य आपदा मोचन दल के कर्मचारियों को तैनात किया है. जो कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य कर रही है.

अक्टूबर में हुई जोरदार बारिश का कहर सबसे ज्यादा किसानों पर टूटा है. यहां जुलाई में कम बारिश होने के कारण धान रोपाई कम हो पाई थी. वहीं, अब अक्टूबर में जब फसल तैयार है. लेकिन, लगातार हो रही बारिश के कारण धान की फसल खेतों में गिर गई है. पानी न निकलने पर फसलों के खराब होने का अंदेशा बना हुआ है. साथ ही प्रदेश के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने साथ ही जर्जर मकानों के गिरने से जानमाल का नुकसान हुआ है. सोमवार को झांसी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई.

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश में 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के अलर्ट को देखते हुए कई जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल को बंद किया गया है. राजधानी लखनऊ में भी जिलाधिकारी ने सभी शैक्षिक संस्थान 11 अक्टूबर को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं.

etv bharat
यूपी में बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव.
6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी तथा इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.इसके अलावा प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली,पीलीभीत, शाहजहांपुर तथा इसके आसपास के इलाकों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया.
पिछले 24 घंटों में 3000 प्रतिशत अधिक बारिश

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 1.2 मिलीमीटर के सापेक्ष 37.4 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि सामान्य से 3016% अधिक है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 1.3 के सापेक्ष 30 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. जो कि सामान्य से 2209% अधिक है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश जीरो दशमलव 8 मिलीमीटर के सापेक्ष 45.9 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि सामान्य से 5891% अधिक है. सोमवार को उत्तर प्रदेश के 68 जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई. पूर्वी उत्तर प्रदेश के 5 जिले बलिया, चंदौली, गाजीपुर, मऊ तथा वाराणसी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 2 जिले ललितपुर और सहारनपुर में मौसम सूखा रहा.

इसे भी पढ़े-UP Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम में राहत, चेक करें आज की कीमत

29 जिलों में हुई जोरदार बारिश

मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में अलीगढ़ में 59, औरैया में 48, बदायूं में 75, बरेली 110, बिजनौर में 130, बुलंदशहर में 47, इटावा में 53, हमीरपुर में 90, जालौन में 80, महामाया नगर 160, मैनपुरी 48, मेरठ 55, मुरादाबाद 76, मुजफ्फरनगर 40, पीलीभीत 47, चंबल 82, रामपुर 41, सीतापुर 60, उन्नाव 60, प्रतापगढ़ 90, संत कबीर नगर 38, लखनऊ 51, खीरी 78, कानपुर 63, कन्नौज 71, हरदोई 45, फतेहपुर 42, बाराबंकी 77, बहराइच 48 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

प्रमुख शहरों के तापमान
राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह 8 बजे से शुरू हुई बारिश 1 बजे तक चलती रही. इस दौरान भारी बारिश होने से राजधानी लखनऊ के ग्रामीण और शहरी इलाके जलमग्न हो गए. लखनऊ का गोमती नगर, अंबेडकर पार्क के सामने वाली रोड पर तथा एयरपोर्ट, आरटीओ ऑफिस और अन्य कई संस्थानों में जलभराव होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. फिलहाल शैक्षिक संस्थानों के बंद होने से छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों को राहत मिली. सुबह से ही बारिश शुरू होने और दोपहर में भी धूप न निकलने के कारण सोमवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को भी राजधानी लखनऊ में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है. अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज
प्रयागराज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस कम है.

यह भी पढ़े-UP Vegetable Price: यूपी में सब्जियों पर महंगाई की मार, जानें आज का दाम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की वजह से पिछले 5 दिनों से जोरदार बारिश जारी है. 5 दिनों की बारिश ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर किया है. भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में जलभराव और कई जिलों में बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी स्थितियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा है. बाढ़ वाले इलाकों में राज्य आपदा मोचन दल के कर्मचारियों को तैनात किया है. जो कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य कर रही है.

अक्टूबर में हुई जोरदार बारिश का कहर सबसे ज्यादा किसानों पर टूटा है. यहां जुलाई में कम बारिश होने के कारण धान रोपाई कम हो पाई थी. वहीं, अब अक्टूबर में जब फसल तैयार है. लेकिन, लगातार हो रही बारिश के कारण धान की फसल खेतों में गिर गई है. पानी न निकलने पर फसलों के खराब होने का अंदेशा बना हुआ है. साथ ही प्रदेश के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने साथ ही जर्जर मकानों के गिरने से जानमाल का नुकसान हुआ है. सोमवार को झांसी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई.

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश में 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के अलर्ट को देखते हुए कई जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल को बंद किया गया है. राजधानी लखनऊ में भी जिलाधिकारी ने सभी शैक्षिक संस्थान 11 अक्टूबर को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं.

etv bharat
यूपी में बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव.
6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी तथा इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.इसके अलावा प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली,पीलीभीत, शाहजहांपुर तथा इसके आसपास के इलाकों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया.
पिछले 24 घंटों में 3000 प्रतिशत अधिक बारिश

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 1.2 मिलीमीटर के सापेक्ष 37.4 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि सामान्य से 3016% अधिक है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 1.3 के सापेक्ष 30 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. जो कि सामान्य से 2209% अधिक है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश जीरो दशमलव 8 मिलीमीटर के सापेक्ष 45.9 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि सामान्य से 5891% अधिक है. सोमवार को उत्तर प्रदेश के 68 जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई. पूर्वी उत्तर प्रदेश के 5 जिले बलिया, चंदौली, गाजीपुर, मऊ तथा वाराणसी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 2 जिले ललितपुर और सहारनपुर में मौसम सूखा रहा.

इसे भी पढ़े-UP Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम में राहत, चेक करें आज की कीमत

29 जिलों में हुई जोरदार बारिश

मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में अलीगढ़ में 59, औरैया में 48, बदायूं में 75, बरेली 110, बिजनौर में 130, बुलंदशहर में 47, इटावा में 53, हमीरपुर में 90, जालौन में 80, महामाया नगर 160, मैनपुरी 48, मेरठ 55, मुरादाबाद 76, मुजफ्फरनगर 40, पीलीभीत 47, चंबल 82, रामपुर 41, सीतापुर 60, उन्नाव 60, प्रतापगढ़ 90, संत कबीर नगर 38, लखनऊ 51, खीरी 78, कानपुर 63, कन्नौज 71, हरदोई 45, फतेहपुर 42, बाराबंकी 77, बहराइच 48 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

प्रमुख शहरों के तापमान
राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह 8 बजे से शुरू हुई बारिश 1 बजे तक चलती रही. इस दौरान भारी बारिश होने से राजधानी लखनऊ के ग्रामीण और शहरी इलाके जलमग्न हो गए. लखनऊ का गोमती नगर, अंबेडकर पार्क के सामने वाली रोड पर तथा एयरपोर्ट, आरटीओ ऑफिस और अन्य कई संस्थानों में जलभराव होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. फिलहाल शैक्षिक संस्थानों के बंद होने से छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों को राहत मिली. सुबह से ही बारिश शुरू होने और दोपहर में भी धूप न निकलने के कारण सोमवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को भी राजधानी लखनऊ में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है. अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज
प्रयागराज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस कम है.

यह भी पढ़े-UP Vegetable Price: यूपी में सब्जियों पर महंगाई की मार, जानें आज का दाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.