ETV Bharat / state

पंजाबी अकादमी ने दिखाई सिखों की वीरता पर बनी फिल्म मस्ताने - यूपी पंजाबी अकादमी

रविवार को लखनऊ में यूपी पंजाबी अकादमी ने सिखों की वीरता पर बनी फिल्म मस्ताने (Punjabi Academy screened film Mastane) मुफ्तर दिखाई गयी.

Etv Bharat
mastaane movie लखनऊ मे पंजाबी अकादमी Punjabi Academy in Lucknow उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी पंजाबी फिल्म मस्ताने सिखों की वीरता पर बनी फिल्म मस्ताने पंजाबी अकादमी ने दिखाई फिल्म मस्ताने मूवी मैक्स शालीमार गेटवे मॉल यूपी पंजाबी अकादमी
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 7:44 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी की ओर से पंजाबी भाषा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए रविवार (3 सितम्बर) को आलमबाग के मूवी मैक्स शालीमार गेटवे मॉल में शाम 6 बजे पंजाबी फिल्म मस्ताने दिखाई (UP Punjabi Academy screened film Mastane) गई. सिख समाज के प्रेरक इतिहास पर आधारित इस फिल्म को लगभग तीन सौ लोगों ने मुफ्त देखा.

लखनऊ में पंजाबी अकादमी (Punjabi Academy in Lucknow) के जनसंपर्क अधिकारी अरविन्द नारायण मिश्र के अनुसार इस फिल्म में तरसेम जस्सर, सिमी चहल, गुरप्रीत घुग्गी, करमजीत अनमोल, हनी मट्टू, बनिंदर बनी, राहुल देव, अवतार गिल और आरिफ जकारिया ने केन्द्रीय भूमिकाएं अदा की हैं. मस्तानी फिल्म शरण आर्ट द्वारा लिखित और निर्देशित है.

इसके संवाद संवाद हरनव बीर सिंह ने लिखे है. वहीं एक्शन डायरेक्टर अजय ठाकुर हैं. फिल्म की कहानी उस समय की है, जब ईरान के तत्कालीन शासक नादिर शाह ने भारत को लूटा और लोगों को दास के रूप में बेचने के लिए पकड़ लिया था. उत्तरी पंजाब से होते हुए ईरान लौटते समय उनका पहली बार सिखों से सामना हुआ. सिखों की वीरता पर आधारित यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों को प्रभावित कर गई. इस आयोजन में उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी (UP Punjabi Academy) के पूर्व सदस्य लखविंदर पाल सिंह का विशेष योगदान रहा.

इंदिरा भवन में यूपी पंजाबी अकादमी का नया दफ्तर: अकादमी के जनसंपर्क अधिकारी अरविन्द नारायण मिश्र ने बताया कि अब अकादमी का नया कार्यालय इंदिरा भवन के 444 कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया है. इससे पहले अकादमी का कार्यालय अशोक मार्ग स्थित गोमती रेजीडेंसी से संचालित किया जा रहा था.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी की ओर से पंजाबी भाषा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए रविवार (3 सितम्बर) को आलमबाग के मूवी मैक्स शालीमार गेटवे मॉल में शाम 6 बजे पंजाबी फिल्म मस्ताने दिखाई (UP Punjabi Academy screened film Mastane) गई. सिख समाज के प्रेरक इतिहास पर आधारित इस फिल्म को लगभग तीन सौ लोगों ने मुफ्त देखा.

लखनऊ में पंजाबी अकादमी (Punjabi Academy in Lucknow) के जनसंपर्क अधिकारी अरविन्द नारायण मिश्र के अनुसार इस फिल्म में तरसेम जस्सर, सिमी चहल, गुरप्रीत घुग्गी, करमजीत अनमोल, हनी मट्टू, बनिंदर बनी, राहुल देव, अवतार गिल और आरिफ जकारिया ने केन्द्रीय भूमिकाएं अदा की हैं. मस्तानी फिल्म शरण आर्ट द्वारा लिखित और निर्देशित है.

इसके संवाद संवाद हरनव बीर सिंह ने लिखे है. वहीं एक्शन डायरेक्टर अजय ठाकुर हैं. फिल्म की कहानी उस समय की है, जब ईरान के तत्कालीन शासक नादिर शाह ने भारत को लूटा और लोगों को दास के रूप में बेचने के लिए पकड़ लिया था. उत्तरी पंजाब से होते हुए ईरान लौटते समय उनका पहली बार सिखों से सामना हुआ. सिखों की वीरता पर आधारित यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों को प्रभावित कर गई. इस आयोजन में उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी (UP Punjabi Academy) के पूर्व सदस्य लखविंदर पाल सिंह का विशेष योगदान रहा.

इंदिरा भवन में यूपी पंजाबी अकादमी का नया दफ्तर: अकादमी के जनसंपर्क अधिकारी अरविन्द नारायण मिश्र ने बताया कि अब अकादमी का नया कार्यालय इंदिरा भवन के 444 कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया है. इससे पहले अकादमी का कार्यालय अशोक मार्ग स्थित गोमती रेजीडेंसी से संचालित किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- किसान नेता राकेश टिकैत बोले, झूठ बोलने का गोल्ड मेडल बीजेपी सरकार को मिलना चाहिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.