लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकार सस्ती बिजली देने के लिए संकल्पबद्ध है, लेकिन पूर्व सरकारों की आर्थिक अनियमितताओं के कारण पावर कॉर्पोरेशन घाटे में है. ऊर्जा मंत्री ने मंगलवार को यूपीपीसीएल के चेयरमैन को निर्देश दिए कि घाटे को कम करने के लिए लाइन लॉस कम करें और बिलिंग कलेक्शन एफिशिएंसी बढ़ाएं.
ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिए कि सूर्यास्त से सूर्योदय तक गांव में अंधेरा न रहें. गांवों को इस अवधि में हरहाल में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को सही बिल-समय पर बिल मिले, इसके लिए पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन को सतत निगरानी करनी होगी. उन्होंने कहा कि ईमानदार उपभोक्ता परेशान न हों, उसे सही बिल देकर, समय पर बिल भरने के लिए प्रेरित करें. बिजली घरों के साथ सभी उपभोक्ता सेवाओं को ऑनलाइन कर कार्य संस्कृति को बदलें. ऑनलाइन सेवाओं को प्रोत्साहित करें, जिससे उपभोक्ताओं को घर पर ही विद्युत विभाग की सभी सेवाएं मिल सकें.
यह भी पढ़ें- एक हजार करोड़ से बदलेंगे गांव में विकास की तस्वीर : सीएम योगी
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
ऊर्जा मंत्री लगातार पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों को गर्मी में उपभोक्ताओं को किसी तरह की बिजली की समस्या नहीं आने देने के संबंध में निर्देश दिए हुए हैं. अब गर्मी आने वाली है. इस दौरान बिजली आपूर्ति अगर बाधित रही तो निश्चित तौर पर अधिकारियों की लापरवाही उजागर होगी.