ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी, अयोध्या के विवेक यादव ने इंजीनियरिंग डिप्लोमा में किया टॉप - शैक्षिक सत्र 2020-21

यूपी में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक)-2021 के परीक्षा परिणाम की सोमवार शाम को कर दी गई है. इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में अयोध्या के विवेक यादव में टॉप किया है. उन्हें कुल 400.2393 अंक प्राप्त हुए हैं. इस परीक्षा में प्रवेश के लिए 3,02,066 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, तथा परीक्षा में कुल 1,87,694 अभ्यर्थी 62.14% अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे.

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा
पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 6:02 PM IST

लखनऊ: यूपी में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक)-2021 के परिणाम की सोमवार शाम को घोषणा कर दी गई है. इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित इस प्रवेश परीक्षा में अयोध्या के विवेक यादव में टॉप किया है. उन्हें कुल 400.2393 अंक प्राप्त हुए हैं. प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत निदेशक, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, सुनील कुमार चौधरी ने बांसमण्डी चौराहा, चारबाग स्थित संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद कार्यालय में इसकी घोषणा की.

शैक्षिक सत्र 2020-21 में प्रदेश की डिप्लोमा स्तरीय विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थाओं में प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष (Lateral Entry) में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से परीक्षा आयोजित कराई गई थी. पॉलिटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन/सीबीटी प्रवेश परीक्षाएं 31 अगस्त 2021 से 4 सितम्बर 2021 तक तीन पालियों में हुई थी. इसके लिए उत्तर प्रदेश के 41 जनपदों में 133 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे. इस परीक्षा में प्रवेश के लिए 3,02,066 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, तथा परीक्षा में कुल 1,87,694 अभ्यर्थी 62.14% अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. जिनमें 1,74,770 अभ्यर्थी 93.11% अर्ह पाये गये हैं.

प्रवेश परीक्षा के परिणाम वेबसाइट www.jeecup.nic.in पर प्रदर्शित किया जा रहा है. अभ्यर्थी अपने लॉगिन के माध्यम से अथवा आवेदन पत्र संख्या और जन्मतिथि से परीक्षा परिणाम और रैंक प्राप्त कर सकते हैं.

यह बने प्रवेश परीक्षा के टॉपर

  • ग्रुप ए में अयोध्या के विवेक यादव को प्रथम स्थान मिला है. ओबीसी वर्ग के इस अभ्यर्थी ने कुल 400.2393 अंक प्राप्त किए हैं.
  • ग्रुप डी में शशांक वर्मा ने 226 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. शशांक वर्मा बाराबंकी के रहने वाले हैं.
  • ग्रुप सी में हापुड़ कि मोनिका ने 327 अंकों के साथ टॉप किया है.
  • ग्रुप डी में इटावा के रोहित सिंह 331 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे हैं.
  • ग्रुप डी में बस्ती के राज शुक्ला ने 316. 8705 अंकों के साथ पहला स्थान पाया है.
  • ओबीसी वर्ग के नितेश वर्मा ने ग्रुप एफ में 240 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है.
  • नितिन नागर 370 अंकों के साथ ग्रुप जी में पहले स्थान पर रहे हैं. नितिन गौतम बुद्ध नगर के रहने वाले हैं.
  • लखीमपुर खीरी के अमित कनौजिया ने 316 अंकों के साथ ग्रुप एच में पहला स्थान पाया है.
  • ग्रुप बी में प्रशांत ने 320 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रहे हैं. प्रशांत हापुड़ के रहने वाले हैं.
  • ग्रुप K 1 में कानपुर के चेतन सिंह 317 अंकों के साथ, K2 में बांदा के आलोक कुमार 344 अंकों के साथ और K 3 में पीलीभीत के अमन कुमार 249 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- आईआईएम में CAT के स्कोर को कितना वेटेज मिलता है?

लखनऊ: यूपी में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक)-2021 के परिणाम की सोमवार शाम को घोषणा कर दी गई है. इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित इस प्रवेश परीक्षा में अयोध्या के विवेक यादव में टॉप किया है. उन्हें कुल 400.2393 अंक प्राप्त हुए हैं. प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत निदेशक, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, सुनील कुमार चौधरी ने बांसमण्डी चौराहा, चारबाग स्थित संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद कार्यालय में इसकी घोषणा की.

शैक्षिक सत्र 2020-21 में प्रदेश की डिप्लोमा स्तरीय विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थाओं में प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष (Lateral Entry) में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से परीक्षा आयोजित कराई गई थी. पॉलिटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन/सीबीटी प्रवेश परीक्षाएं 31 अगस्त 2021 से 4 सितम्बर 2021 तक तीन पालियों में हुई थी. इसके लिए उत्तर प्रदेश के 41 जनपदों में 133 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे. इस परीक्षा में प्रवेश के लिए 3,02,066 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, तथा परीक्षा में कुल 1,87,694 अभ्यर्थी 62.14% अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. जिनमें 1,74,770 अभ्यर्थी 93.11% अर्ह पाये गये हैं.

प्रवेश परीक्षा के परिणाम वेबसाइट www.jeecup.nic.in पर प्रदर्शित किया जा रहा है. अभ्यर्थी अपने लॉगिन के माध्यम से अथवा आवेदन पत्र संख्या और जन्मतिथि से परीक्षा परिणाम और रैंक प्राप्त कर सकते हैं.

यह बने प्रवेश परीक्षा के टॉपर

  • ग्रुप ए में अयोध्या के विवेक यादव को प्रथम स्थान मिला है. ओबीसी वर्ग के इस अभ्यर्थी ने कुल 400.2393 अंक प्राप्त किए हैं.
  • ग्रुप डी में शशांक वर्मा ने 226 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. शशांक वर्मा बाराबंकी के रहने वाले हैं.
  • ग्रुप सी में हापुड़ कि मोनिका ने 327 अंकों के साथ टॉप किया है.
  • ग्रुप डी में इटावा के रोहित सिंह 331 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे हैं.
  • ग्रुप डी में बस्ती के राज शुक्ला ने 316. 8705 अंकों के साथ पहला स्थान पाया है.
  • ओबीसी वर्ग के नितेश वर्मा ने ग्रुप एफ में 240 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है.
  • नितिन नागर 370 अंकों के साथ ग्रुप जी में पहले स्थान पर रहे हैं. नितिन गौतम बुद्ध नगर के रहने वाले हैं.
  • लखीमपुर खीरी के अमित कनौजिया ने 316 अंकों के साथ ग्रुप एच में पहला स्थान पाया है.
  • ग्रुप बी में प्रशांत ने 320 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रहे हैं. प्रशांत हापुड़ के रहने वाले हैं.
  • ग्रुप K 1 में कानपुर के चेतन सिंह 317 अंकों के साथ, K2 में बांदा के आलोक कुमार 344 अंकों के साथ और K 3 में पीलीभीत के अमन कुमार 249 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- आईआईएम में CAT के स्कोर को कितना वेटेज मिलता है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.