लखनऊ : यूपी विधान सभा चुनाव 2022 के परिणाम आने के बाद सपा से नाता तोड़ एनडीए में शामिल हुए सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) चीफ ओपी राजभर को मंत्री पद की शपथ की तारीख पर तारीख मिलने के बाद अब उन्होंने दिल्ली में डेरा डाला है. शुक्रवार को ओपी राजभर ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब 25 मिनट चली. जिसमें मंत्री बनने और लोक सभा चुनाव 2024 में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई. हालांकि राजभर ने कहा है कि उनकी यह मुलाकात यूपी बिहार के मौजूदा राजनीतिक समीकरणों को लेकर हुई है.
जानें राजभर ने कब कब किया मंत्री बनने का दावा |
|
|
|
|
|
|
|
|
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के बाद सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो ओपी राजभर ने एनडीए का हाथ थामा और दावा किया कि वे जल्द ही योगी सरकार में मंत्री बनेंगे. राजभर कई बार अपने स्तर से ही मंत्री पद की शपथ की तारीख का भी ऐलान कर दिया. सबसे पहले उन्होंने मानसून सत्र से पहले, फिर नवरात्रि और धनतेरस और आखिर में शीतकालीन सत्र से पहले राजभर ने खुद के मंत्री बनने का ऐलान कर दिया था. अब यह साल बीतने को है और मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट भी नहीं हो रही है. ऐसे में अब राजभर एक बार फिर दिल्ली पहुंचे और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक मुलाकात के दौरान राजभर और नड्डा के बीच आगामी लोक सभा चुनाव में सीटों के बंटवारे और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई है.
ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी को खूब कोसा |
|
|
|
|
हालांकि बीजेपी सुप्रीमो से मुलाकात करने के बाद ओपी राजभर ने तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार मुलाकात कर उत्तर प्रदेश और बिहार के राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई. भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किए जाने के लिए प्रस्ताव यथा शीघ्र उत्तर प्रदेश सरकार से दिल्ली सरकार को रिपोर्ट मंगाने पर गंभीर चर्चा हुई.
छह महीने से सिर्फ चक्कर लगा रहे राजभर : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दरबार में हाजिरी लगा कर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनाए जाने की गुहार लगाई है. ओमप्रकाश पिछले छह महीने से मंत्री पद के लिए लगातार दौड़ लगा रहे हैं. अब जबकि लोकसभा चुनाव एकदम नजदीक है और केवल दो महीने का समय ही आचार संहिता घोषित होने में बाकी है. ऐसे में राजभर का दबाव अब और बढ़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नोएडा 31 दिसंबर को लखनऊ आ रहे हैं. इससे पहले ओमप्रकाश राजभर की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. जेपी नोएडा जब लखनऊ आएंगे तो एक सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात होगी. इसी सभा में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहेंगे. ऐसे में कोई निर्णय होने की बात कही जा रही है.
यह भी पढ़ें : सरकार और भाजपा में पदों की रेवड़ी पर अब खरमास का साया, कई नेताओं के दावे साबित हो रहे हवाई
OP राजभर बोले- मुसलमानों के 20 प्रतिशत वोटों से अखिलेश यादव सीएम बने थे, अपनी जाति का ही किया विकास