लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्योहार धूमधाम के साथ मनाये जाते हैं. इसे लेकर प्रदेश में तैयारियां भी तेज हो गई हैं. आगामी ईद उल अजहा, कावंड़ यात्रा और मोहर्रम के त्योहार को देखते हुए पुलिस विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है. इसके तहत रविवार को यूपी पुलिस ने बड़ा फैसला लिया. आने वाले त्योहारों को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 26 जून से लेकर 31 जुलाई तक कैंसिल कर दी गई हैं.
यूपी में त्योहारों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द (UP Policemen Leaves Canceled till July 31) कर दी गयी हैं. 26 जून से 31 जुलाई तक सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. यह निर्णय आने वाले त्योहारों को देखते हुए लिया गया है. ईद उल अजहा, कांवड़ यात्रा और मोहर्रम के त्योहारों के मद्देनजर छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें- ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा शुरू
जून और जुलाई में कई त्योहार हैं. इनको देखते हुए पुलिस विभाग ने यह निर्णय लिया है. 29 जून को मुस्लमानों का बड़ा त्योहार ईद-उल-अजहा है. वहीं जुलाई के पहले सप्ताह से सावन शुरू हो जाएगा. सावन में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व है. कई जगहों से कांवड़ यात्रा लेकर कांवड़िये गुजरते हैं. वहीं जुलाई महीने में मोहर्रम है. ये सभी बड़े त्योहार हैं. इन्हीं को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल की गई हैं.
ये भी पढ़ें- Emergency in India : जिसने इमरजेंसी में भेजा था जेल, अब पास ला रही 'सियासत'