ETV Bharat / state

यूपी पुलिस की पहल: जरुरतमंदों के बीच बांटेगी मालखानों में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर - save lives of corona patients

हाईकोर्ट की सख्ती के बाद यूपी पुलिस ने एक सार्थक पहल की है. जीवन रक्षक दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों से बरामद लगभग 300 ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरतमंदों के बीच बांटने का फैसला किया है.

सिलेंडर की कालाबाजारी
सिलेंडर की कालाबाजारी
author img

By

Published : May 5, 2021, 1:13 PM IST

लखनऊ : हाईकोर्ट की सख्ती के बाद लगता है कि यूपी पुलिस की नींद टूट गई है. अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने पत्र जारी कर यूपी के थानों के मालखानों में रखे ऑक्सीजन सिलेंडरों को जरूरतमंदों के बीच बांटने के निर्देश दिए हैं. यूपी पुलिस की इस पहल से ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भटक रहे लोगों को आशा की एक किरण दिखी है.

100 को पुलिस ने गिरफ्तार किया

कोरोना महामारी के दौरान मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाकर जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले 100 आरोपियों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से लगभग 300 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए गए हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर को पुलिस ने थानों के मालखाने में जमा कराया है.

इसे भी पढ़ें- जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी की करारी हार, कांग्रेस का हुआ सफाया

'इन वस्तुओं को मालखाने में रखना जनहित में नहीं'

पुलिस द्वारा जब्त ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिविर इंजेक्शन, दवाइयों और ऑक्सीमीटर को मालखाने में रखे जाने पर अदालत ने कहा कि इन वस्तुओं को मालखाने में रखना किसी भी तरह से जनहित में नहीं है. इससे यह सभी खराब हो जाएंगे. इस पर वकील ने कहा कि वह इस मुद्दे को राज्य सरकार के समक्ष उठाएंगे, ताकि उनका उचित उपयोग हो सके और यह बेकार न जाएं.

लखनऊ : हाईकोर्ट की सख्ती के बाद लगता है कि यूपी पुलिस की नींद टूट गई है. अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने पत्र जारी कर यूपी के थानों के मालखानों में रखे ऑक्सीजन सिलेंडरों को जरूरतमंदों के बीच बांटने के निर्देश दिए हैं. यूपी पुलिस की इस पहल से ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भटक रहे लोगों को आशा की एक किरण दिखी है.

100 को पुलिस ने गिरफ्तार किया

कोरोना महामारी के दौरान मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाकर जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले 100 आरोपियों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से लगभग 300 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए गए हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर को पुलिस ने थानों के मालखाने में जमा कराया है.

इसे भी पढ़ें- जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी की करारी हार, कांग्रेस का हुआ सफाया

'इन वस्तुओं को मालखाने में रखना जनहित में नहीं'

पुलिस द्वारा जब्त ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिविर इंजेक्शन, दवाइयों और ऑक्सीमीटर को मालखाने में रखे जाने पर अदालत ने कहा कि इन वस्तुओं को मालखाने में रखना किसी भी तरह से जनहित में नहीं है. इससे यह सभी खराब हो जाएंगे. इस पर वकील ने कहा कि वह इस मुद्दे को राज्य सरकार के समक्ष उठाएंगे, ताकि उनका उचित उपयोग हो सके और यह बेकार न जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.