लखनऊ: राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नर के पास अबू सलेम के एक रिश्ते के भाई के बारे में शिकायत की गई है, जिसमें हुसैनगंज और लाल बाग में मकान और जमीन संबंधित संपत्ति है का जिक्र है. वहीं पुलिस भी इन दोनों संपत्तियों के बारे में लखनऊ विकास प्राधिकरण से जानकारी जुटा रही है. पुलिस अब अबू सलेम के करीबी लोगों की अवैध संपत्तियों कि जांच में लग चुकी है.
पुलिस अब मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की संपत्तियों पर ही नहीं बल्कि अबू सलेम से जुड़े लोगों की संपत्तियों पर भी नजर रख रही है. लखनऊ में पुलिस कमिश्नर के पास कुछ लोगों ने अबू सलेम की एक रिश्ते के भाई की अवैध संपत्तियों के बारे में शिकायत की है. वहीं पुलिस भी लालबाग में स्थित जमीन और हुसैनगंज के एक अपार्टमेंट के फ्लैट के बारे में जानकारियां जुटा रही है. यह दोनों ही संपत्तियां काफी कीमती है क्योंकि रिश्ते में भाई लगने वाले शख्स ने लखनऊ से अबू सलेम की पासपोर्ट बनवाने में मदद की थी. हालांकि इस मामले में पुलिस के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.
कौन है अबू सलेम
एक साधारण टैक्सी ड्राइवर से अंडरवर्ल्ड माफिया का सफर तय करने वाला अबू सलेम आजमगढ़ जिले के सरायमीर का रहने वाला है. पिता की मौत के बाद उसने अपने परिवार को चलाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली इसके बाद वह दिल्ली में टैक्सी चलाने का काम किया. अबू सलेम मुंबई में रियल एस्टेट ब्रोकर का काम करने लगा फिर उसके रिश्ते क्राइम से जुड़ गए. 1993 में मुंबई बम धमाके में अबू सलेम का नाम सामने आया. इस धमाके में करीब ढाई सौ लोग मारे गए थे. 2005 से अबू सलेम जेल की सलाखों के भीतर है. अबू सलेम दाऊद का भी खास माना जाता था.