लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अब किसी भी सड़क पर धरना प्रदर्शन (street protest) के चलते जाम लगा होगा तो वहां से गुजरने वाले हर राहगीर के फोन पर अलर्ट आ जायेगा. यही नहीं खतरनाक मोड़, ब्लैक स्पॉट व दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र की भी जानकारी उस रास्ते पर पहुंचने से पहले ही मिल सकेगी. इसके लिये देश में पहली बार यूपी पुलिस ने Map my India के साथ MoU किया है. जिसके तहत Mappls app के इस्तेमाल से कोई भी ट्रैफिक संबंधित जानकारी अलर्ट के जरिये प्राप्त कर सकेगा.
उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात दिलाने व सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये यूपी पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. डीजीपी डीएस चौहान की मौजूदगी में डीआइजी यातायात निदेशालय सुभाष चंद्र दुबे व Map my India के सीईओ रोहन वर्मा के बीच अनुबंध हुआ है. इसके तहत Mappls app के जरिये लोगों को यातायात सम्बंधित अलर्ट भेजा जायेगा. यही नहीं इसमें एम्बुलेंस ऑपरेटर एम्बुलेंस की लाइव लोकेशन शेयर कर सकेंगे, जिससे उसके लिये रास्ता साफ कराया जा सकेगा. डीजीपी डीएस चौहान के मुताबिक, इस ऐप के जरिये दिन प्रतिदिन के यातायात को और अधिक सुगमता के साथ संचालित किया जा सकेगा.
उन्होंने कहा कि यातायात के बढ़ते दबाव के मद्देनजर यातायात निदेशालय द्वारा बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था की दिशा में यह तकनीकी पहल की गई है. इस एप्लीकेशन के जरिए रोजाना ट्रैफिक संबंधित एडवाइजरी जारी की जाएगी. जैसे कि किस रास्ते पर धरना-प्रदर्शन, रैली, वीआईपी मूवमेंट है, कौन सी रोड बंद है और कहां पर डायवर्जन है. इस एप्लीकेशन के जरिए रोड सेफ्टी संबंधित अलर्ट भी भेजा जायेगा. जैसे कि किस रोड पर ब्लैक स्पॉट हैं, कहां डेंजरस टर्न व कितनी स्पीड लिमिट है और कौन से दुर्घटनाग्रस्त इलाके हैं. इस ऐप में यह पता चल सकेगा कि जिस मार्ग से आप गुजर रहे हैं उस मार्ग में कौन-कौन से सरकारी कार्यालय मौजूद हैं. इस ऐप में स्पीड लिमिट, पार्किंग जोन, जलभराव, सड़कों की स्थिति, खराब ट्रैफिक लाइट व दुर्घटना की जानकारी भी डाली जा सकेगी.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले, प्राकृतिक खेती करने वालों को अलग बाजार दिया जाएगा
जाम लगने की स्थिति में यह ऐप ट्रैफिक पुलिस को तत्काल अलर्ट भेजेगा. यदि कहीं किसी मार्ग में दुर्घटना हो जाती है या फिर कोई गाड़ी खराब हो जाती है उसकी भी इंफॉर्मेशन इसमें ब्रॉडकास्ट की जाएगी. पूरे उत्तर प्रदेश के हर जिले यातायात व्यवस्था के बारे में एप्लीकेशन में जानकारी होगी.
यह भी पढ़ें : राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा, 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में रात में मिला करते थे सेवादार