ETV Bharat / state

यूपी पुलिस भर्ती में अभ्यर्थी को बार-बार डिटेल नहीं भरनी होंगी, एक बार में हर पद के लिए होगा आवेदन - Recruitment for 67 thousand posts of UP Police

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने शुक्रवार को वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की तैयारी की. अब अभ्यर्थी अलग-अलग पदों पर होने वाली भर्तियों (Recruitment for 67 thousand posts of UP Police) के लिए बार-बार आवेदन नहीं करना होगा.

Etv Bharat
यूपी पुलिस के 67 हजार पदों पर भर्ती
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 7, 2023, 9:56 AM IST

Updated : Oct 7, 2023, 10:04 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन युवाओं के लिए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UP Police Recruitment and Promotion Board) ने एक नई सुविधा शुरू की है, जो यूपी पुलिस के 67 हजार पदों पर भर्ती होना चाहते है. बोर्ड ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की तैयारी की है. इस व्यवस्था को बनाने लिए कंपनियों से आवेदन मांगा गया है. इस व्यवस्था के शुरू होने से अभ्यर्थी अलग-अलग पदों की निकलने वाले भर्तियों पर बार-बार आवेदन करने से मुक्त हो जाएंगे.

यूपी पुलिस भर्ती
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्रक्रिया शुरू की

यूपी पुलिस भर्ती एवम प्रोन्नति बोर्ड की महानिदेशक रेणुका मिश्रा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस में कई पदों पर भर्ती (Recruitment for 67 thousand posts of UP Police) होनी है. इसमें 52,699 आरक्षी सीधी भर्ती, 2469 सब इंस्पेक्टर, 2430 रेडियो आपरेटर, 927 कंप्यूटर ऑपरेटर, 2833 जेल वार्डर शामिल है. इन भर्तियों के इच्छुक अभ्यर्थियों को हर पद के लिए अलग अलग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है. ऐसे में यदि वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू होती है. अब अभ्यर्थी को हर बार अपनी डिटेल सबमिट नहीं करनी होगी. यहां तक अपनी फोटो और सिग्नेचर भी एक ही बार अपलोड करना होगा.

यूपी पुलिस के 67 हजार पदों पर भर्ती
यूपी पुलिस भर्ती में वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू

भर्ती बोर्ड के मुताबिक, वन टाइम रजिस्ट्रेशन व्यवस्था की जिम्मेदारी जिस कंपनी को सौंपा जाएगा, वही इससे संबंधित सॉफ्टवेयर डेवलप करेगी. बोर्ड इसके अलावा ई-टीआरपी (ई-ट्रांसपेरेंट रिक्रूटमेंट सिस्टम) की भी व्यवस्था शुरू करने की ओर कार्य कर रही है. इसके लिए कंपनियों के आवेदन मांगे हैं, जिनके पास संघ लोक सेवा आयोग, उप्र लोक सेवा आयोग, इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, पीएसयू और पुलिस बलों में भर्तियों का काम करने का एक्सपीरियंस है.

ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat में Double Murder मामले में लापरवाही बरतने पर आठ पुलिसकर्मी निलंबित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन युवाओं के लिए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UP Police Recruitment and Promotion Board) ने एक नई सुविधा शुरू की है, जो यूपी पुलिस के 67 हजार पदों पर भर्ती होना चाहते है. बोर्ड ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की तैयारी की है. इस व्यवस्था को बनाने लिए कंपनियों से आवेदन मांगा गया है. इस व्यवस्था के शुरू होने से अभ्यर्थी अलग-अलग पदों की निकलने वाले भर्तियों पर बार-बार आवेदन करने से मुक्त हो जाएंगे.

यूपी पुलिस भर्ती
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्रक्रिया शुरू की

यूपी पुलिस भर्ती एवम प्रोन्नति बोर्ड की महानिदेशक रेणुका मिश्रा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस में कई पदों पर भर्ती (Recruitment for 67 thousand posts of UP Police) होनी है. इसमें 52,699 आरक्षी सीधी भर्ती, 2469 सब इंस्पेक्टर, 2430 रेडियो आपरेटर, 927 कंप्यूटर ऑपरेटर, 2833 जेल वार्डर शामिल है. इन भर्तियों के इच्छुक अभ्यर्थियों को हर पद के लिए अलग अलग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है. ऐसे में यदि वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू होती है. अब अभ्यर्थी को हर बार अपनी डिटेल सबमिट नहीं करनी होगी. यहां तक अपनी फोटो और सिग्नेचर भी एक ही बार अपलोड करना होगा.

यूपी पुलिस के 67 हजार पदों पर भर्ती
यूपी पुलिस भर्ती में वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू

भर्ती बोर्ड के मुताबिक, वन टाइम रजिस्ट्रेशन व्यवस्था की जिम्मेदारी जिस कंपनी को सौंपा जाएगा, वही इससे संबंधित सॉफ्टवेयर डेवलप करेगी. बोर्ड इसके अलावा ई-टीआरपी (ई-ट्रांसपेरेंट रिक्रूटमेंट सिस्टम) की भी व्यवस्था शुरू करने की ओर कार्य कर रही है. इसके लिए कंपनियों के आवेदन मांगे हैं, जिनके पास संघ लोक सेवा आयोग, उप्र लोक सेवा आयोग, इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, पीएसयू और पुलिस बलों में भर्तियों का काम करने का एक्सपीरियंस है.

ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat में Double Murder मामले में लापरवाही बरतने पर आठ पुलिसकर्मी निलंबित

Last Updated : Oct 7, 2023, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.