लखनऊः यूपी पुलिस मुख्यालय के तौर पर तैयार की गई सिग्नेचर बिल्डिंग में अधिकारियों ने कामकाज शुरू कर दिया. सुबह से ही कई आलाधिकारी बिल्डिंग के नए कार्यालय पहुंच चुके हैं. वे सभी अपने कार्यालय में बैठकर यूपी पुलिस का कामकाज संभालेंगे. शुक्रवार से डीजीपी ओपी सिंह को भी नए मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग पहुंचना था, लेकिन 11 बजकर 30 मिनट तक बीजेपी ऑफिस नई बिल्डिंग नहीं पहुंचे. अंदाजा लगाया जा रहा है कि शुक्रवार से नए कार्यालय से कामकाज शुरू कर देंगे. गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को इस बिल्डिंग का उद्घाटन करना था, लेकिन किन्ही कारणों से उद्घाटन टल गया. बिल्डिंग का 80% कार्य पूरा हो गया है.
चाक चौबंध होगी सुरक्षा व्यवस्था
अधिकारियों की सुविधा के लिए बिल्डिंग में अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई गई है. वहीं बिल्डिंग के पहले माले में पुलिस के इतिहास को दिखाते हुए म्यूजियम का निर्माण कराया जा रहा है. बिल्डिंग के अंदर ही 500 सीटों का ऑडिटोरियम का भी निर्माण किया गया है. पुलिस अधिकारियों के लिए वातानुकूलित कैफेटेरिया जिसमें 350 पुलिसकर्मी एक साथ बैठकर व्यंजनों का लुफ्त उठा सकेंगे. पूरी बिल्डिंग में अट्ठारह लिफ्ट लगाई गई है. सुरक्षा के दृष्टिगत 150 सीसीटीवी कैमरे, 10 मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. अधिकारियों से संवाद करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल व अधिकारियों के साथ मीटिंग करने के लिए आलिशान कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण बिल्डिंग के 9 वें माले पर किया गया है.
पुलिस विभाग की 18 इकाइयों के मुख्यालय भी इसी बिल्डिंग में होगा-
इस बिल्डिंग के नवे माले पर डीजीपी ओपी सिंह बैठेंगे. बिल्डिंग निर्माण करने वाली कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि बिल्डिंग के नवे माले की ऑफिस का निर्माण लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के जैसा किया गया है. डीजीपी ओपी सिंह के साथ पुलिस विभाग के तमाम आला अधिकारी इसी बिल्डिंग में बैठेंगे, साथ ही पुलिस विभाग की 18 इकाइयों के मुख्यालय भी इसी बिल्डिंग में होंगे. यूपी पुलिस से जुड़े जीआरपी, टेक्निकल सर्विसेज, फायर डायरेक्टरेट, ट्रैफिक निदेशालय, लॉजिस्टिक प्रशिक्षण निदेशालय, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, आर्थिक अपराध शाखा, एसआईटी, मानवाधिकार एवं मैनुअल के मुख्यालय भी इसी बिल्डिंग से संचालित होंगे. यहां तक इलाहाबाद स्थित पुलिस मुख्यालय भी इसी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा.
नवे माले पर होगा डीजीपी ओपी सिंह का कार्यालय-
यूपी पुलिस मुख्यालय के नौवें माले पर डीजीपी ओपी सिंह के लिए बनाया गया कार्यालय सुंदरता और भव्यता की मिसाल है. बड़े से हॉल में सभी संसाधन उपलब्ध है. जिस कमरे में ओपी सिंह बैठेंगे उसमे उनकी ऑफिशियल कुर्सी के साथ-साथ सोफा-सेट व कुर्सियां मौजूद है. जहां पर डीजीपी मीटिंग भी कर सकते हैं. ऑफिस के ठीक बगल में डाइनिंग हॉल का निर्माण किया गया है. जहां पर वह अपने सहयोगियों के साथ लंच और डिनर कर सकते हैं.हॉल से शहर का नजारा काफी खूबसूरत नज़र आता है. डीजीपी ऑफिस के ठीक बगल में आराम करने के लिए लिविंग रूम का निर्माण किया गया है.