लखनऊ. आगामी त्योहारों में प्रदेश में शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद हो गया है. इसी बीच पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों में सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर गाइडलाइन जारी की है. एडीजी ने सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील स्थानों पर पुलिसबल की तैनाती और गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं.
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि होलिका कमेटी, आयोजकों, धर्मगुरूओं व पीस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ अधिकारी स्तर पर गोष्ठी की जाए.
उन्होंने कहा कि इस बार होली व शब-ए-बारात एक ही दिन पड़ रहे हैं. इसकी संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए होलिका दहन समिति व शांति समिति की बैठकें शीघ्र आयोजित करते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाए. होलिका दहन, होली, शब-ए-बरात के चलते सभी थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता दिखे. साथ ही हर सूचना का पुलिस को तत्काल संज्ञान लेने के निर्देश दिए हैं.
एडीजी ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स लगाई जाएगी ताकि कोई भी व्यक्ति उपद्रव न कर सके. वहीं, छोटी-छोटी सूचना का संज्ञान लेने और तत्काल मौके पर पुलिस बल भेजने के निर्देश दिए गए हैं. त्योहारों की आड़ में चुनावी रंजिशों को अंजाम न दिया जाए, इस पर भी प्रशासन सतर्क है.
यह भी पढ़ें- आग का गोला बनी यूपी रोडवेज की बस , फिर क्या हुआ ?
एडीजी ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था खराब करने का प्रयास करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. एडीजी ने आम लोगों से अपील भी की कि सभी लोग अपना त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के व्यक्ति पर कोई भी किसी भी प्रकार की टिप्पणी न करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप