लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने घुड़सवार, जेल वार्डन, पुलिस आरक्षी और फायरमैन के लिए 5085 पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन लिखित परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. इन सभी पदों के लिए परीक्षा 19 दिसंबर और 20 दिसंबर 2020 को आयोजित की जानी तय है.
भर्ती परीक्षा के तहत निकाली गई रिक्तियों में जेल वार्डन महिला के 3012 और जेल वार्डन पुरुष के लिए 626 पदों पर घुड़सवार, पुलिस में सिपाही के 102 पद, अग्निशमन में फायरमैन के 2065 पदों पर आवेदन मांगे गए थे.
इस परीक्षा की तिथि के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अभ्यार्थी चेक कर सकते हैं. इससे पहले बोर्ड में भर्ती परीक्षा सितंबर में कराने की तैयारी की गई थी, लेकिन पूर्व में महामारी के चलते इसमें देरी हुई है.
यह भी पढ़ेंः-यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा में शामिल हुए महज 65 फीसदी अभ्यर्थी
इस भर्ती में चयन परीक्षा के पैटर्न में लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी, जिसमें मल्टीपल चॉइस प्रश्न आएंगे, साथ ही निगेटिव मार्किंग भी होगी. लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मापदंड परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. सभी सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. बोर्ड के अनुसार कोई भी वेटिंग लिस्ट जारी नहीं जाएगी.