लखनऊ: गाजीपुर थाना पुलिस पर इंद्रानगर के एक व्यापीर ने रुपये लूटने का आरोप लगाया है. पीड़ित व्यापारी ने उसके ऑफिस पर दबंगों द्वारा हंगामे की सूचना पुलिस को दी थी. मामले में पुलिस ने उल्टा पीड़ित के परिजनों के साथ मार पीट कर दी. साथ ही व्यापारी ने बताया कि पुलिस वाले उसके ऑफिस से करीब 60 हजार रुपये लूट कर चले गए हैं. व्यापारी की ऑफिस पर हंगामा करने वालों में एक पुलिस का सिपाही भी शामिल था. वहीं, मारपीट में एक लड़के का हाथ टूट गया है.
गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंद्रानगर निवासी पीड़ित सौरभ शर्मा सोलर पैनल का काम करते हैं. सौरभ ने पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को शिकायती पत्र दिया था. उसमें बताया गया कि कुछ दबंगों ने 16 मार्च को करीब रात 10 बजे पीड़ित के ऑफिस पर आकर परिजनों के साथ मारपीट की. इन दबंगों में एक पुलिस का सिपाही भी शामिल था. इस घटना की सूचना सौरभ ने डायल 112 पर दी थी. उसके बाद गाजीपुर थाने की पुलिस ने दबंगों पर कार्रवाई न करते हुए उल्टा पीड़ित के भाइयों को पीटने लगी.
बीजेपी को वोट देना मुस्लिम महिला को पड़ा भारी, ससुराल वालों ने की ये गंदी हरकत..
पीड़ित सौरभ ने पुलिस पर मारपीट करके ऑफिस से करीब 60 हजार रुपये और 5 मोबाइल ले जाने का आरोप लगाया है. सौरभ ने पुलिस कर्मियों की दबंगई का विरोध किया तो उस पर धारा 151 लगाकर जेल भेजने की धमकी दी. वहीं, गाजीपुर थाना प्रभारी ने पीड़ित द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बोलकर पल्ला झाड़ लिया है.