ETV Bharat / state

कांवड़ियों पर कहीं बरसे फूल, कहीं ड्रोन से नजर, सावन के दूसरे सोमवार पर रहेगी कड़ी चौकसी - कांवड़ियों पर की गई पुष्प वर्षा

25 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार है, इस मौके पर कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रविवार को प्रदेश भर में पुलिस प्रशासन अलर्ट मूड पर रही. इस दौरान कई स्थानों पर गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली.

कांवड़ियों पर कहीं बरसे फूल, कहीं ड्रोन से नजर
कांवड़ियों पर कहीं बरसे फूल, कहीं ड्रोन से नजर
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 10:58 PM IST

लखनऊ/वाराणसी/मेरठ/आगरा(ईटीवी भारत डेस्क) : इन दिनों प्रदेश भर में चारो तरफ भगवान शिव के भक्तों तांता दिखाई दे रहा है. 25 जुलाई को सावन माह का दूसरा सोमवार है. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं सुरक्षित संपन्न कराने के लिए सख्त निर्देश हैं. शासन स्तर से साफ कहा गया है कि शिव भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, उनके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं. रविवार को सीएम योगी ने एक उच्च स्तरीय बैठक की.

बैठक में डीजीपी मुख्यालय की तरफ से कांवड़ यात्रा के संबंध में बताया गया है कि सुरक्षा की दृष्टि से संचार साधनों एवं कैमरों की मदद से पुलिस निगरानी कर रही है. वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी हवाई मार्ग (हेलिकॉप्टर) से निरीक्षण और निगरानी कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में कुल 840 कांवड़ मार्ग हैं. सभी जिलों में कुल 4556 शिवालय हैं, जहां जलाभिषेक किया जाएगा. 314 स्थानों पर श्रावण मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा 302 नदी और घाट पर कांवड़ यात्रियों द्वारा कांवड़ में पवित्र जल भरा जा रहा है. इन सभी स्थलों पर पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था की गई है.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है. कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग को 1917 सेक्टर में बांटा गया है. कांवड़ यात्रा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर 151 कंपनी पीएसी, 11 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल आवंटित किया गया है. 1195 क्यूआरटी टीम सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाई गई हैं. कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व भी 1670 से अधिक पीस कमेटी की बैठक की गई है.

वाराणसी में कांवड़ियों के सेवा कर रहे समाजसेवी, पुलिस ने परखी सुरक्षा व्यवस्था
धर्म और अध्यात्म की नगरी कही जाने वाली काशी में इन दिनों चारो तरफ बम-बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है. एक तरफ लाखों श्रद्धालु वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ धाम में मत्था टेकने पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ समाजसेवी संगठन बाहर से आने वाले शिव भक्तों की मनोभाव से सेवा करते हैं. इस शिवमय माहौल में पुलिस और जिला प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है. किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसी क्रम में रविवार को एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह ने स्निफर डॉग और बम स्क्वाएड की टीम के साथ गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक फुट पेट्रोलिंग करके सुरक्षा व्यवस्था को परखा. इसके अलावा उन्होंने गंगा में जल पुलिस के स्टीमर से पेट्रोलिंग कर गंगा बढ़ रहे जलस्तर का जायजा लिया.

वाराणसी में पुलिस ने परखी सुरक्षा व्यवस्था

मेरठ में कांवड़ियों पर की गई पुष्प वर्षा
लाखों की तादाद में पश्चिम उत्तर प्रदेश के शहर मेरठ से होकर कांवड़िए गुजर रहे हैं. कांवड़ियों की झलक से चारो तरफ भगवा रंग और बम-बम भोले के शुर सुनाई दे रहे हैं. इस भगवामय वातावरण के बीच रविवार को पुलिस और जिला प्रशासन की खास तस्वीर दिखाई दी. दरअसल, मेरठ की सड़कों पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी पर चढ़कर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की. इस दौरान देश का राष्ट्रीय ध्वज भी लहराया गया. बता दें कि खराब मौसम की वजह से कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा नहीं की गई. हेलीकॉप्टर की सुविधा न मिल पाने के कारण कांवड़ियों पर गाड़ियों पर चढ़कर पुष्प वर्षा की गई. इस दौरा आईजी प्रवीण कुमार सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.

मेरठ में पुलिस ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल

शरारती तत्वों पर रखी गई ड्रोन से नजर
कांवड़ियों की वजह से भगवामय हुए वातावरण पर मेरठ पुलिस की पैनी नजर है. पुलिस किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात है. पूरे इलाके की निगरानी करने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है.

मेरठ पुलिस शरारती तत्वों की ड्रोन से कर रही निगरानी

सावन माह के आयोजनों के लिए जिला प्रशासन ने परखी सुरक्षा व्यवस्था
पूरे सावन माह में हर दिन धार्मिक आयोजन किए जाते हैं. इसी कड़ी में आगरा में सावन माह के द्वितीय सोमवार को भगवान बल्केश्वर महादेव का मेला आयोजित किया जाता है. इस मेले में दूर-दूर से लाखों श्रद्धालु आते हैं. इस मेले में शामिल होने के लिए रविवार की रात से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो जाता है. भगवान बल्केश्वर महादेव के मेले में शामिल होने के लिए श्रद्धालु 40 किमी की पैदल परिक्रमा लगाते हैं. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज जिले के डीएम पीएन सिंह और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सड़क पर उतरकर निरीक्षण किया.

अमरोहा में दिखी गंगा-जमुनी सभ्यता की तहजीब
अमरोहा जनपद के जोया कस्बे में आज मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया. अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जोया कस्बे में युवा फरहान अख्तर के नेतृत्व में उनके साथियों ने कांवड़ियों पर फूल वर्षाकर हिंदू-मुस्लिम सभ्यता की मशाल कायम की. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग डीजे की धुन पर शिव की भक्ति में सराबोर नजर आए.

अमरोहा में मुस्लिम समाज ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल

सहारनपुर में कांवड़ियों के लिए शुरू हुआ 2 दिवसीय सेवा शिविर
सहारनपुर जिले में बेहट शिव कावड़ सेवा समिति ने कांवड़ियों की सेवा के लिए आज 2 दिवसीय शिविर का उद्घाटन किया. शिविर का शुभारंभ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय ने किया. यह सेवा शिविर दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर स्थित एक कस्बे में शुरू किया गया. शिव कावड़ सेवा समिति के प्रबंधक वशिष्ठ गुप्ता ने बताया कि उनके संगठन की तरफ से हर वर्ष कांवड़ियों के लिए शिविर लगाया जाता है. बीते वर्षों की तरफ इस बार भी सेवा शिविर लगाया गया है.

इसे पढ़ें- बाबा विश्वनाथ चले लंदन, विदेशी मंदिर में भी देंगे दर्शन

लखनऊ/वाराणसी/मेरठ/आगरा(ईटीवी भारत डेस्क) : इन दिनों प्रदेश भर में चारो तरफ भगवान शिव के भक्तों तांता दिखाई दे रहा है. 25 जुलाई को सावन माह का दूसरा सोमवार है. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं सुरक्षित संपन्न कराने के लिए सख्त निर्देश हैं. शासन स्तर से साफ कहा गया है कि शिव भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, उनके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं. रविवार को सीएम योगी ने एक उच्च स्तरीय बैठक की.

बैठक में डीजीपी मुख्यालय की तरफ से कांवड़ यात्रा के संबंध में बताया गया है कि सुरक्षा की दृष्टि से संचार साधनों एवं कैमरों की मदद से पुलिस निगरानी कर रही है. वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी हवाई मार्ग (हेलिकॉप्टर) से निरीक्षण और निगरानी कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में कुल 840 कांवड़ मार्ग हैं. सभी जिलों में कुल 4556 शिवालय हैं, जहां जलाभिषेक किया जाएगा. 314 स्थानों पर श्रावण मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा 302 नदी और घाट पर कांवड़ यात्रियों द्वारा कांवड़ में पवित्र जल भरा जा रहा है. इन सभी स्थलों पर पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था की गई है.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है. कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग को 1917 सेक्टर में बांटा गया है. कांवड़ यात्रा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर 151 कंपनी पीएसी, 11 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल आवंटित किया गया है. 1195 क्यूआरटी टीम सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाई गई हैं. कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व भी 1670 से अधिक पीस कमेटी की बैठक की गई है.

वाराणसी में कांवड़ियों के सेवा कर रहे समाजसेवी, पुलिस ने परखी सुरक्षा व्यवस्था
धर्म और अध्यात्म की नगरी कही जाने वाली काशी में इन दिनों चारो तरफ बम-बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है. एक तरफ लाखों श्रद्धालु वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ धाम में मत्था टेकने पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ समाजसेवी संगठन बाहर से आने वाले शिव भक्तों की मनोभाव से सेवा करते हैं. इस शिवमय माहौल में पुलिस और जिला प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है. किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसी क्रम में रविवार को एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह ने स्निफर डॉग और बम स्क्वाएड की टीम के साथ गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक फुट पेट्रोलिंग करके सुरक्षा व्यवस्था को परखा. इसके अलावा उन्होंने गंगा में जल पुलिस के स्टीमर से पेट्रोलिंग कर गंगा बढ़ रहे जलस्तर का जायजा लिया.

वाराणसी में पुलिस ने परखी सुरक्षा व्यवस्था

मेरठ में कांवड़ियों पर की गई पुष्प वर्षा
लाखों की तादाद में पश्चिम उत्तर प्रदेश के शहर मेरठ से होकर कांवड़िए गुजर रहे हैं. कांवड़ियों की झलक से चारो तरफ भगवा रंग और बम-बम भोले के शुर सुनाई दे रहे हैं. इस भगवामय वातावरण के बीच रविवार को पुलिस और जिला प्रशासन की खास तस्वीर दिखाई दी. दरअसल, मेरठ की सड़कों पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी पर चढ़कर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की. इस दौरान देश का राष्ट्रीय ध्वज भी लहराया गया. बता दें कि खराब मौसम की वजह से कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा नहीं की गई. हेलीकॉप्टर की सुविधा न मिल पाने के कारण कांवड़ियों पर गाड़ियों पर चढ़कर पुष्प वर्षा की गई. इस दौरा आईजी प्रवीण कुमार सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.

मेरठ में पुलिस ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल

शरारती तत्वों पर रखी गई ड्रोन से नजर
कांवड़ियों की वजह से भगवामय हुए वातावरण पर मेरठ पुलिस की पैनी नजर है. पुलिस किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात है. पूरे इलाके की निगरानी करने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है.

मेरठ पुलिस शरारती तत्वों की ड्रोन से कर रही निगरानी

सावन माह के आयोजनों के लिए जिला प्रशासन ने परखी सुरक्षा व्यवस्था
पूरे सावन माह में हर दिन धार्मिक आयोजन किए जाते हैं. इसी कड़ी में आगरा में सावन माह के द्वितीय सोमवार को भगवान बल्केश्वर महादेव का मेला आयोजित किया जाता है. इस मेले में दूर-दूर से लाखों श्रद्धालु आते हैं. इस मेले में शामिल होने के लिए रविवार की रात से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो जाता है. भगवान बल्केश्वर महादेव के मेले में शामिल होने के लिए श्रद्धालु 40 किमी की पैदल परिक्रमा लगाते हैं. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज जिले के डीएम पीएन सिंह और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सड़क पर उतरकर निरीक्षण किया.

अमरोहा में दिखी गंगा-जमुनी सभ्यता की तहजीब
अमरोहा जनपद के जोया कस्बे में आज मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया. अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जोया कस्बे में युवा फरहान अख्तर के नेतृत्व में उनके साथियों ने कांवड़ियों पर फूल वर्षाकर हिंदू-मुस्लिम सभ्यता की मशाल कायम की. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग डीजे की धुन पर शिव की भक्ति में सराबोर नजर आए.

अमरोहा में मुस्लिम समाज ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल

सहारनपुर में कांवड़ियों के लिए शुरू हुआ 2 दिवसीय सेवा शिविर
सहारनपुर जिले में बेहट शिव कावड़ सेवा समिति ने कांवड़ियों की सेवा के लिए आज 2 दिवसीय शिविर का उद्घाटन किया. शिविर का शुभारंभ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय ने किया. यह सेवा शिविर दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर स्थित एक कस्बे में शुरू किया गया. शिव कावड़ सेवा समिति के प्रबंधक वशिष्ठ गुप्ता ने बताया कि उनके संगठन की तरफ से हर वर्ष कांवड़ियों के लिए शिविर लगाया जाता है. बीते वर्षों की तरफ इस बार भी सेवा शिविर लगाया गया है.

इसे पढ़ें- बाबा विश्वनाथ चले लंदन, विदेशी मंदिर में भी देंगे दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.