लखनऊ: ईंधन की ढुलाई का खर्च अलग होने के कारण यूपी में पेट्रोल डीजल के दाम (UP Petrol Diesel Price Today) में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है. तेल कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार, यूपी के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं. लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 96.55 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.74 रुपये प्रति लीटर, ऑटोगैस 36.02 रुपये प्रति लीटर, सीएनजी 97 रुपये प्रति लीटर, एलपीजी 1090.5 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम है.
नोएडा में पेट्रोल के दाम 96.77 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.94 रुपये प्रति लीटर, ऑटोगैस 35.75 रुपये प्रति लीटर, सीएनजी 81.17 रुपये प्रति लीटर, एलपीजी 1050.5 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम है. वाराणसी में पेट्रोल की कीमत 97.36 रुपये प्रति लीटर, डीजल 90.54 रुपये प्रति लीटर, ऑटोगैस 41.27 रुपये प्रति लीटर, एलपीजी 1116.5 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम है.
इलाहाबाद में आज ईंधन की कीमत पेट्रोल के लिए 96.5 रुपये प्रति लीटर, डीजल के लिए 89.7 रुपये प्रति लीटर, ऑटोगैस के लिए 38.53 रुपये प्रति लीटर, एलपीजी के लिए 1105.5 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम है. मेरठ में आज ईंधन की कीमत पेट्रोल के लिए 96.33 रुपये प्रति लीटर, डीजल के लिए 89.51 रुपये प्रति लीटर, सीएनजी के लिए 85.84 रुपये प्रति लीटर, एलपीजी के लिए 1050.5 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम है. गोरखपुर में आज ईंधन की कीमत पेट्रोल के लिए 96.77 रुपये प्रति लीटर, डीजल के लिए 89.95 रुपये प्रति लीटर, एलपीजी के लिए 1115 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम है. (up news in hindi)
ये भी पढ़ें- 13 वर्षीय रेप पीड़िता बेटी ने दिया बच्चे को जन्म, पिता ने अपनाने से किया इंकार