ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2021: मुलायम सिंह यादव के परिवार ने डाला वोट - उत्तर प्रदेश खबर

पंचायत चुनाव 2021
पंचायत चुनाव 2021
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 7:01 AM IST

Updated : Apr 19, 2021, 12:26 PM IST

12:22 April 19

अमरोहा जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान जारी है. दूसरी तरफ जिले के गांव चुवका में मतदान केंद्र नहीं बनाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है.

अमरोहा के गांव चुवका में लोगों ने मतदान का किया विरोध
अमरोहा के गांव चुवका में लोगों ने मतदान का किया विरोध

अमरोहा : जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान सुबह से जारी है. वहीं जिले के चुवका गांव में मतदान केंद्र नहीं बनाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. दरअसल, पिछले कई वर्षो से ग्रामीण गांव में मतदान केंद्र बनाने की मांग कर रहे हैं. इस बार भी यहां मतदान केंद्र नहीं बनाया गया है, जिसके बाद चुवका गांव के ग्रामीणों ने पड़ोसी गांव में जाकर वोट डालने से इनकार कर दिया है. सूचना के बाद एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुंच गए. अधिकारी ग्रामीणों से वार्ता कर समाधान निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं.

10:49 April 19

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में इटावा जिले में भी सुबह से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं. सैफई गांव में मुलायम सिंह यादव के भाई समेत भतीजों ने भी वोट डाला.

मुलायम सिंह के भाई अभयराम यादव वोट डालने पहुंचे.
मुलायम सिंह के भाई अभयराम यादव वोट डालने पहुंचे.

इटावा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सैफई के मतदाताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. सैफई गांव के राजकीय बालिका विद्यालय मतदान केंद्र पर पांच बूथ बनाये गए हैं. सभी केंद्रों पर मतदाता वोट डालने पहुंच रहे हैं. वहीं इटावा के सैफई गांव में सुबह ही मुलायम सिंह के भाई अभयराम यादव ने जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी और पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव उर्फ अंशुल के पक्ष में मतदान किया और विजय होने का आशीर्वाद दिया.  

10:33 April 19

राजधानी लखनऊ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए लोग मतदान कर रहे हैं.

लखनऊ
लखनऊ

लखनऊ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से लखनऊ समेत प्रदेश के 20 जिलों में हो रहा है. राजधानी लखनऊ की अगर बात की जाए तो लखनऊ के आठ विकास खंडों में 641 मतदान केंद्रों पर कुल 1776 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. लखनऊ में कुल 25 जिला पंचायत सदस्य, 493 ग्राम प्रधान, 619 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 3225 ग्राम पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतदान हो रहा है. शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए 105 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 105 सेक्टर पुलिस अफसर, 26 जोनल मजिस्ट्रेट व 26 जोनल पुलिस अफसर, 8 प्रशासनिक मजिस्ट्रेट व 8 सर्किल ऑफिसर और आठ सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही सुपर जोनल पुलिस अफसर तैनात किए गए हैं.

10:18 April 19

प्रतापगढ़ में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि कई बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है.

प्रतापगढ़
प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लोग उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं. वहीं मतदान के दौरान कोविड-19 को लेकर जारी निर्देश हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. जिले में पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा पूरे इंतजाम किए गए हैं. प्रत्येक बूथ पर चार-चार मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं. जिले में मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है.  

09:19 April 19

ललितपुर जिले में मतदान को लेकर सुबह 7 बजे से ही लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मतदाता सुबह से ही मतदान करने बूथों पर पहुंच रहे हैं.

ललितपुर
ललितपुर

ललितपुर : जनपद में आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. जिले में 1322 मतदान स्थल हैं जहां 8 लाख 5 हजार 534 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले में जिला पंचायत की 21 सीटें, ग्राम पंचायतों की 415, क्षेत्र पंचायत की 48 सीटें है. जनपद में 83 सेक्टर व 12 जोन बनाये गए हैं. जिले के 425 केंद्रों को सामान्य संवेदनशील, 248 केंद्रों को संवेदनशील, 142 केंद्रों को अति संवेदनशील और 18 केंद्रों को संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन को लेकर पंचायत चुनाव में सेनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल करने की लोगों से अपील की जा रही है.

09:00 April 19

अमरोहा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू है. जिले के हर बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं.

अमरोहा
अमरोहा

अमरोहा : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में अमरोहा जिले में भी मतदान जारी है. जनपद में जिला पंचायत की 27 सीटें, ब्लॉक प्रमुख की 6 सीटें और ग्राम पंचायत की कुल 557 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें से 202 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. जनपद में जिले के 6 ब्लॉक क्षेत्रों में 827 मतदान केंद्र हैं जबकि 1732 बूथ हैं. इन बूथों पर 10,51,750 लाख मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 83 बूथ अतिसंवेदनशील हैं. चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद में कुल 2,258 पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. जिले में अधिकारी लगातार भ्रमण कर कानून व्यवस्था एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल को कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, साफ पानी आदि की व्यवस्था भी की गई है

08:19 April 19

वाराणसी में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस दौरान कई बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं.

वाराणसी
वाराणसी

वाराणसी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज वाराणसी में दूसरे चरण का मतदान किया जा रहा है. इसके तहत प्रशासन ने अपने स्तर से पूरी तैयारियां की हैं. सुबह 7 बजते ही वाराणसी में मतदान शुरू हो गया. काशी विद्यापीठ ब्लॉक के गांव में बूथ नंबर-187 पर 7 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ. वहीं मतदान केंद्र पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ती नजर आईं.

08:13 April 19

कन्नौज में 832 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो चुका है. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान स्थल पर पहुंच रहे हैं.

कन्नौज
कन्नौज

कन्नौज : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कन्नौज में कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है. मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर मतदाता सुबह 6 बजे ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए. जिले में 832 मतदान केंद्रों पर 1842 बूथ बनाए गए हैं. 11 लाख 18 हजार 744 मतदाता अपने प्रतिनिधि चुनेंगे. मतदान को शांतिपूर्क संपन्न कराने को लेकर जिले के आलाधिकारी लगातार बूथों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. हालांकि कई बूथों पर कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

08:00 April 19

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बदायूं में मतदान जारी है. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान स्थल पर पहुंच रहे हैं.

बदायूं
बदायूं

बदायूं : जिले में मतदान आज सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया है. सुबह से ही जिले के मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुईं हैं. मतदान केंद्रों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. हालांकि कुछ मतदान केंद्र ऐसे भी हैं जिन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. जिले में 19 लाख से ज्यादा मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इसके लिए जिले में 3150 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

07:48 April 19

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज बिजनौर जिले में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू है. कोविड-19 गाइडलाइन और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

बिजनौर
बिजनौर

बिजनौर : जनपद बिजनौर के 1123 ग्राम पंचायत क्षेत्र, 56 जिला पंचायत क्षेत्र सहित 11 ब्लॉकों में आज पंचायत चुनाव सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया है. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान स्थल पर पहुंच रहे हैं. जनपद में सभी बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से जनपद बिजनौर में 1456 मतदान केंद्रों पर 3686 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. सभी पोलिंग बूथों पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदाता वोट कर रहे हैं. 

06:30 April 19

यूपी पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का आज मतदान शुरू हो चुका है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा.

लखनऊ : यूपी पंचायत चुनाव चार चरणों में होना है. आज दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. आज मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने क्षेत्र और गांव के प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे.

दूसरे चरण में 20 जिलों में मतदान

बता दें दूसरे चरण में 20 जिलों में मतदान हो रहा है. इनमें मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ जिले शामिल हैं.

कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करना जरूरी

उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर रखे हैं. कानून व्यवस्था के दृष्टिगत भी सारे इंतजाम बेहतर किए गए हैं. कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए मतदान वाली जगहों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल को फॉलो कराने की अनिवार्यता को लागू किया गया है.

12:22 April 19

अमरोहा जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान जारी है. दूसरी तरफ जिले के गांव चुवका में मतदान केंद्र नहीं बनाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है.

अमरोहा के गांव चुवका में लोगों ने मतदान का किया विरोध
अमरोहा के गांव चुवका में लोगों ने मतदान का किया विरोध

अमरोहा : जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान सुबह से जारी है. वहीं जिले के चुवका गांव में मतदान केंद्र नहीं बनाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. दरअसल, पिछले कई वर्षो से ग्रामीण गांव में मतदान केंद्र बनाने की मांग कर रहे हैं. इस बार भी यहां मतदान केंद्र नहीं बनाया गया है, जिसके बाद चुवका गांव के ग्रामीणों ने पड़ोसी गांव में जाकर वोट डालने से इनकार कर दिया है. सूचना के बाद एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुंच गए. अधिकारी ग्रामीणों से वार्ता कर समाधान निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं.

10:49 April 19

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में इटावा जिले में भी सुबह से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं. सैफई गांव में मुलायम सिंह यादव के भाई समेत भतीजों ने भी वोट डाला.

मुलायम सिंह के भाई अभयराम यादव वोट डालने पहुंचे.
मुलायम सिंह के भाई अभयराम यादव वोट डालने पहुंचे.

इटावा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सैफई के मतदाताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. सैफई गांव के राजकीय बालिका विद्यालय मतदान केंद्र पर पांच बूथ बनाये गए हैं. सभी केंद्रों पर मतदाता वोट डालने पहुंच रहे हैं. वहीं इटावा के सैफई गांव में सुबह ही मुलायम सिंह के भाई अभयराम यादव ने जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी और पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव उर्फ अंशुल के पक्ष में मतदान किया और विजय होने का आशीर्वाद दिया.  

10:33 April 19

राजधानी लखनऊ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए लोग मतदान कर रहे हैं.

लखनऊ
लखनऊ

लखनऊ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से लखनऊ समेत प्रदेश के 20 जिलों में हो रहा है. राजधानी लखनऊ की अगर बात की जाए तो लखनऊ के आठ विकास खंडों में 641 मतदान केंद्रों पर कुल 1776 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. लखनऊ में कुल 25 जिला पंचायत सदस्य, 493 ग्राम प्रधान, 619 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 3225 ग्राम पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतदान हो रहा है. शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए 105 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 105 सेक्टर पुलिस अफसर, 26 जोनल मजिस्ट्रेट व 26 जोनल पुलिस अफसर, 8 प्रशासनिक मजिस्ट्रेट व 8 सर्किल ऑफिसर और आठ सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही सुपर जोनल पुलिस अफसर तैनात किए गए हैं.

10:18 April 19

प्रतापगढ़ में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि कई बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है.

प्रतापगढ़
प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लोग उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं. वहीं मतदान के दौरान कोविड-19 को लेकर जारी निर्देश हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. जिले में पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा पूरे इंतजाम किए गए हैं. प्रत्येक बूथ पर चार-चार मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं. जिले में मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है.  

09:19 April 19

ललितपुर जिले में मतदान को लेकर सुबह 7 बजे से ही लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मतदाता सुबह से ही मतदान करने बूथों पर पहुंच रहे हैं.

ललितपुर
ललितपुर

ललितपुर : जनपद में आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. जिले में 1322 मतदान स्थल हैं जहां 8 लाख 5 हजार 534 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले में जिला पंचायत की 21 सीटें, ग्राम पंचायतों की 415, क्षेत्र पंचायत की 48 सीटें है. जनपद में 83 सेक्टर व 12 जोन बनाये गए हैं. जिले के 425 केंद्रों को सामान्य संवेदनशील, 248 केंद्रों को संवेदनशील, 142 केंद्रों को अति संवेदनशील और 18 केंद्रों को संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन को लेकर पंचायत चुनाव में सेनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल करने की लोगों से अपील की जा रही है.

09:00 April 19

अमरोहा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू है. जिले के हर बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं.

अमरोहा
अमरोहा

अमरोहा : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में अमरोहा जिले में भी मतदान जारी है. जनपद में जिला पंचायत की 27 सीटें, ब्लॉक प्रमुख की 6 सीटें और ग्राम पंचायत की कुल 557 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें से 202 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. जनपद में जिले के 6 ब्लॉक क्षेत्रों में 827 मतदान केंद्र हैं जबकि 1732 बूथ हैं. इन बूथों पर 10,51,750 लाख मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 83 बूथ अतिसंवेदनशील हैं. चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद में कुल 2,258 पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. जिले में अधिकारी लगातार भ्रमण कर कानून व्यवस्था एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल को कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, साफ पानी आदि की व्यवस्था भी की गई है

08:19 April 19

वाराणसी में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस दौरान कई बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं.

वाराणसी
वाराणसी

वाराणसी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज वाराणसी में दूसरे चरण का मतदान किया जा रहा है. इसके तहत प्रशासन ने अपने स्तर से पूरी तैयारियां की हैं. सुबह 7 बजते ही वाराणसी में मतदान शुरू हो गया. काशी विद्यापीठ ब्लॉक के गांव में बूथ नंबर-187 पर 7 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ. वहीं मतदान केंद्र पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ती नजर आईं.

08:13 April 19

कन्नौज में 832 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो चुका है. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान स्थल पर पहुंच रहे हैं.

कन्नौज
कन्नौज

कन्नौज : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कन्नौज में कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है. मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर मतदाता सुबह 6 बजे ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए. जिले में 832 मतदान केंद्रों पर 1842 बूथ बनाए गए हैं. 11 लाख 18 हजार 744 मतदाता अपने प्रतिनिधि चुनेंगे. मतदान को शांतिपूर्क संपन्न कराने को लेकर जिले के आलाधिकारी लगातार बूथों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. हालांकि कई बूथों पर कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

08:00 April 19

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बदायूं में मतदान जारी है. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान स्थल पर पहुंच रहे हैं.

बदायूं
बदायूं

बदायूं : जिले में मतदान आज सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया है. सुबह से ही जिले के मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुईं हैं. मतदान केंद्रों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. हालांकि कुछ मतदान केंद्र ऐसे भी हैं जिन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. जिले में 19 लाख से ज्यादा मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इसके लिए जिले में 3150 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

07:48 April 19

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज बिजनौर जिले में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू है. कोविड-19 गाइडलाइन और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

बिजनौर
बिजनौर

बिजनौर : जनपद बिजनौर के 1123 ग्राम पंचायत क्षेत्र, 56 जिला पंचायत क्षेत्र सहित 11 ब्लॉकों में आज पंचायत चुनाव सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया है. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान स्थल पर पहुंच रहे हैं. जनपद में सभी बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से जनपद बिजनौर में 1456 मतदान केंद्रों पर 3686 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. सभी पोलिंग बूथों पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदाता वोट कर रहे हैं. 

06:30 April 19

यूपी पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का आज मतदान शुरू हो चुका है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा.

लखनऊ : यूपी पंचायत चुनाव चार चरणों में होना है. आज दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. आज मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने क्षेत्र और गांव के प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे.

दूसरे चरण में 20 जिलों में मतदान

बता दें दूसरे चरण में 20 जिलों में मतदान हो रहा है. इनमें मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ जिले शामिल हैं.

कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करना जरूरी

उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर रखे हैं. कानून व्यवस्था के दृष्टिगत भी सारे इंतजाम बेहतर किए गए हैं. कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए मतदान वाली जगहों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल को फॉलो कराने की अनिवार्यता को लागू किया गया है.

Last Updated : Apr 19, 2021, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.