ETV Bharat / state

आर्थिक तंगी से जूझ रहे खिलाड़ियों की आर्थिक मदद करेगा यूपी ओलंपिक एसोसिएशन - लखनऊ ताजा समाचार

कोरोना के चलते कई खिलाड़ी इस समय आर्थिक तंगी का शिकार हैं. इस संबंध में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन ने प्रभावित खिलाड़ियों की सूची मांगी है. जिसके बाद डाटा बनाकर उनको आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी.

यूपी ओलंपिक एसोसिएशन
यूपी ओलंपिक एसोसिएशन
author img

By

Published : May 20, 2021, 10:18 PM IST

लखनऊ: पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के चलते खेल और खिलाड़ियों पर बुरा असर पड़ रहा हैं. इसके चलते कई खिलाड़ी आर्थिक तंगी के शिकार हैं. इस दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन (यूपीओए) ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखने के एक दिन बाद राज्य के समस्त खेल संघों को भी पत्र लिखा है. इस बारे में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन की योजना है कि प्रभावित खिलाड़ियों का एक डेटा बनाया जाए, ताकि उनको आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके. महासचिव डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय के अनुसार कई खिलाड़ी इस कोरोना काल में बुरी तरह प्रभावित हैं और आर्थिक संकट के चलते काफी विषम परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं.

खेल संघों से मांगी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की सूची
महासचिव डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि हमारी योजना है कि उनको इस दिशा में पहल करते हुए मदद की जाए, ताकि उनको राहत मिल सके. इस योजना के दायरे में भारत सरकार और ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त खेलों से जुड़े खेलों के ऐसे खिलाड़ी आएंगे जो इस समय बेरोजगार हैं. उन्होंने बताया कि सभी खेल संघों में रोजगार न होने के चलते आर्थिक संकट का सामना कर रहे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के नाम, उपलब्धियां, मोबाइल नं. और फोटो की जानकारी मांगी है.

खिलाड़ियों को होगा लाभ
डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि खेल संघों से जानकारी मिलने के बाद उसका डेटा बेस तैयार किया जाएगा. फिर इन सभी को आर्थिक सहायता दिलाने की योजना की दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा. उन्होंने साथ में राज्य के सर्वोच्च खेल सम्मान प्राप्त खिलाड़ियों की मदद करने के लिए भी पहल की घोषणा की. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी का सामना कर रहे खेल सम्मान लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से सम्मानित पुरूष, महिला खिलाड़ियों की भी एसोसिएशन मदद करेगा. उन्होंने कहा कि खेल सम्मान प्राप्त खिलाड़ी अपनी जानकारी उन्हें सीधे मोबाइल नं. 9415022230 पर व्हाटसएप के माध्यम से भेज सकते हैं.

लखनऊ: पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के चलते खेल और खिलाड़ियों पर बुरा असर पड़ रहा हैं. इसके चलते कई खिलाड़ी आर्थिक तंगी के शिकार हैं. इस दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन (यूपीओए) ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखने के एक दिन बाद राज्य के समस्त खेल संघों को भी पत्र लिखा है. इस बारे में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन की योजना है कि प्रभावित खिलाड़ियों का एक डेटा बनाया जाए, ताकि उनको आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके. महासचिव डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय के अनुसार कई खिलाड़ी इस कोरोना काल में बुरी तरह प्रभावित हैं और आर्थिक संकट के चलते काफी विषम परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं.

खेल संघों से मांगी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की सूची
महासचिव डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि हमारी योजना है कि उनको इस दिशा में पहल करते हुए मदद की जाए, ताकि उनको राहत मिल सके. इस योजना के दायरे में भारत सरकार और ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त खेलों से जुड़े खेलों के ऐसे खिलाड़ी आएंगे जो इस समय बेरोजगार हैं. उन्होंने बताया कि सभी खेल संघों में रोजगार न होने के चलते आर्थिक संकट का सामना कर रहे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के नाम, उपलब्धियां, मोबाइल नं. और फोटो की जानकारी मांगी है.

खिलाड़ियों को होगा लाभ
डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि खेल संघों से जानकारी मिलने के बाद उसका डेटा बेस तैयार किया जाएगा. फिर इन सभी को आर्थिक सहायता दिलाने की योजना की दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा. उन्होंने साथ में राज्य के सर्वोच्च खेल सम्मान प्राप्त खिलाड़ियों की मदद करने के लिए भी पहल की घोषणा की. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी का सामना कर रहे खेल सम्मान लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से सम्मानित पुरूष, महिला खिलाड़ियों की भी एसोसिएशन मदद करेगा. उन्होंने कहा कि खेल सम्मान प्राप्त खिलाड़ी अपनी जानकारी उन्हें सीधे मोबाइल नं. 9415022230 पर व्हाटसएप के माध्यम से भेज सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.