लखनऊ: प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने निकाय चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान (UP Municipal Elections) को लेकर अफसरों को दिशा निर्देश दिए हैं. निर्वाचन आयुक्त ने सभी संबंधित जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं प्रेक्षकों से कहा कि वे मतदाताओं को नियमानुसार सुविधायें उपलब्ध कराते हुए निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने के लिए उत्साहित करें. उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि किसी भी पोलिंग बूथ पर किसी भी मतदाता को अपना मत देने में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये.
यूपी निकाय चुनाव में दूसरे चरण को मतदान (second phase voting) को लेकर निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाता को स्वच्छ पेयजल सहित अन्य आवश्यक सुविधायें आदि भी प्राथमिकता से उपलब्ध करायी जायें ताकि मतदाता स्वतः अपने मत का उपयोग करने हेतु उत्साहित होकर पोलिंग बूथ पर आने हेतु विवश हो. राज्य निर्वाचन आयुक्त आज अपने कार्यालय कक्ष से संबंधित जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से द्वितीय चरण के निर्वाचन के संबंध में अब तक की गई तैयारियों की प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दे रहे थे.
दिनांक 11 मई को द्वितीय चरण के 38 जनपदों में से 07 नगर निगमों, 590 नगर निगम वार्डों, 95 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, 2551 सदस्य नगर पालिका परिषद वार्ड, 268 अध्यक्ष नगर पंचायत एवं 3495 सदस्य नगर पंचायत वार्ड सहित अर्थात् 370 निकायों एवं 6636 वार्डों में 7006 पदों का निर्वाचन कराया जा रहा है. निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि इन 07 नगर निगमों में 6111 मतदान स्थल 1798 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें 3969294 पुरूष मतदाता एवं 3457512 महिला मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 95 नगर पालिका परिषदों में 8198 मतदान स्थल तथा 2537 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें 3886525 पुरूष मतदाता एवं 3444385 महिला मतदाता हैं.
आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि 268 नगर पंचायतों एवं 3495 नगर पंचायत वार्डों में 5309 मतदान स्थल एवं 2043 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें 2361173 पुरूष मतदाता एवं 2113115 महिला मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार 370 निकायों एवं 6635 वार्डों हेतु 19618 मतदान स्थल तथा कुल 6378 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल पुरूष मतदाता 10216992 तथा कुल महिला मतदाताओं की संख्या 9015012 है. निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि 07 नगर निगम के महापौर पदों के 92 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिसमें 90 नामांकन वैध पाए गए हैं.
निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार (UP Election Commissioner Manoj Kumar) ने कहा कि इन नगर निगमों के महापौर पद पर निर्वाचन लड़ने वाले 83 उम्मीदवार हैं. इन 07 नगर निगमों के 581 पार्षदों हेतु निर्वाचन लड़ने वाले 3840 उम्मीदवार हैं, 95 नगर पालिका अध्यक्षों हेतु 969 उम्मीदवार, नगर पालिका परिषद के 2520 सदस्यों हेतु 13315 उम्मीदवार तथा 267 नगर पंचायत अध्यक्षों के पद हेतु 2942 उम्मीदवार तथा 3459 नगर पंचायत सदस्यों हेतु 17997 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस प्रकार 6929 विभिन्न पदों हेतु 39146 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसके लिए आगामी 11 मई को मतदान कराया जायेगा.
ये भी पढ़ें- Vegetable Price in UP: हरी सब्जियां, करेला-भिंडी और लौकी हुए महंगे