लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने एमएलसी पद के उम्मीदवारों के तौर पर गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान का नाम घोषित किया है. दोनों उम्मीदवारों में एक कुर्मी समाज से और दूसरा दलित समाज से है. उम्मीदवारों का नामांकन होने के साथ ही दोनों की विजय पर पुष्टि हो जाएगी, क्योंकि भाजपा के अतिरिक्त किसी भी अन्य दल के पास संख्या बल इतना नहीं है कि विधान परिषद चुनाव में जीत हासिल कर सकें. वहीं 1 अगस्त को नामांकन की अंतिम तिथि है. उसी दिन दोनों का नामांकन होना तय है.
गौरतलब है कि ठाकुर जयवीर सिंह एमएलसी पद छोड़कर विधानसभा चुनाव लड़े थे और विधायक बने. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के एक एमएलसी नेता अहमद हसन की मौत हो गई थी. इसके बाद एमएलसी की 2 सीटें खाली हुई थी. इन खाली सीटों के लिए हाल ही में आयोग ने चुनाव की घोषणा की थी. इसको लेकर भाजपा ने दोनों उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
इनमें डॉ. धर्मेंद्र सिंह सैंथवार जो कि गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष हैं, वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पसंद बताए जा रहे हैं. डॉ. सैंथवार लंबे समय से भाजपा और संघ की पृष्ठभूमि से रहे हैं. इसके चलते पहले से ही यह संभावनाएं जताई जा रही थी कि उनको एमएलसी का टिकट दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- यूपी बीजेपी से 8 साल बाद संगठन महामंत्री सुनील बंसल की हो सकती है विदाई
दूसरी उम्मीदवार निर्मला पासवान भी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की गुड बुक में रही हैं. इसलिए उनको भी एमएलसी पद का उम्मीदवार बनाया गया है. भारतीय जनता पार्टी 1 अगस्त को दोनों नेताओं का नामांकन कराएगी. विधानसभा में इनका नामांकन होगा और नामांकन करने की तिथि समाप्त होने के बाद यह तय हो जाएगा कि दोनों ही भविष्य में विधान परिषद की कुर्सी पर विराजमान होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप