ETV Bharat / state

आजम खान की जगह अगर मुलायम जेल में होते तो अखिलेश चुप बैठते : शाहनवाज आलम - Azam Khan

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने आजम खान को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है. रविवार को उन्होंने कहा कि सपा के मुस्लिम नेताओं का अखिलेश की चुप्पी पर सवाल न उठाना शर्मनाक है. आजम खान की जगह अगर मुलायम यादव जेल में होते तो क्या तब भी अखिलेश चुप बैठते.

शाहनवाज आलम
शाहनवाज आलम
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 10:46 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने सपा के अन्य नेताओं पर अखिलेश की चुप्पी को लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा रामगोपाल यादव को जेल जाने से बचाने के लिए आजम को बलि का बकरा बनाया है. मुसलमानों को समझना होगा कि सैफई परिवार जब आजम खान का नहीं हुआ तो आम मुसलमानों का क्या होगा. अखिलेश ने बुरे दौर में आजम खान का साथ छोड़ दिया.

अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन ने बयान जारी कर कहा कि प्रदेश का हर एक व्यक्ति अब जान चुका है कि सपा ने किस तरह आजम को इस बुरे दौर में अकेले छोड़ दिया है. आजम खान का फोटो तक अब सपा की होर्डिंगों से गायब हो चुका है. उन्होंने बताया कि स्पीक अप कैंपेन के जरिये आज सपा के मुस्लिम नेताओं से भी लोगों ने आजम खान के मसले पर चुप्पी साधने पर सवाल पूछा. शाहनवाज आलम ने कहा कि सपा के मुस्लिम नेताओं का अखिलेश की चुप्पी पर सवाल न उठाना शर्मनाक है. आजम खान की जगह अगर मुलायम यादव जेल में होते तो क्या तब भी अखिलेश चुप बैठते.

इसे भी पढ़ें- मुलायम, रामगोपाल को बचाने के लिए आजम खां को बनाया बलि का बकरा: शाहनवाज

उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक कांग्रेस की तरफ से हर रविवार को फेसबुक लाइव के जरिए स्पीकअप माइनोरिटी कैम्पेन चलाया जाता है. रविवार को सातवें अध्याय में अल्पसंख्यक कांग्रेस के लगभग दो हजार लोग शामिल हुए. बता दें कि कांग्रेस पार्टी लगातार आजम खान को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर हमलावर है. आजम के सहारे कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को समाजवादी पार्टी से छीन कर कांग्रेस पार्टी की तरफ मोड़ने की पूरी कोशिश कर रही है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने सपा के अन्य नेताओं पर अखिलेश की चुप्पी को लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा रामगोपाल यादव को जेल जाने से बचाने के लिए आजम को बलि का बकरा बनाया है. मुसलमानों को समझना होगा कि सैफई परिवार जब आजम खान का नहीं हुआ तो आम मुसलमानों का क्या होगा. अखिलेश ने बुरे दौर में आजम खान का साथ छोड़ दिया.

अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन ने बयान जारी कर कहा कि प्रदेश का हर एक व्यक्ति अब जान चुका है कि सपा ने किस तरह आजम को इस बुरे दौर में अकेले छोड़ दिया है. आजम खान का फोटो तक अब सपा की होर्डिंगों से गायब हो चुका है. उन्होंने बताया कि स्पीक अप कैंपेन के जरिये आज सपा के मुस्लिम नेताओं से भी लोगों ने आजम खान के मसले पर चुप्पी साधने पर सवाल पूछा. शाहनवाज आलम ने कहा कि सपा के मुस्लिम नेताओं का अखिलेश की चुप्पी पर सवाल न उठाना शर्मनाक है. आजम खान की जगह अगर मुलायम यादव जेल में होते तो क्या तब भी अखिलेश चुप बैठते.

इसे भी पढ़ें- मुलायम, रामगोपाल को बचाने के लिए आजम खां को बनाया बलि का बकरा: शाहनवाज

उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक कांग्रेस की तरफ से हर रविवार को फेसबुक लाइव के जरिए स्पीकअप माइनोरिटी कैम्पेन चलाया जाता है. रविवार को सातवें अध्याय में अल्पसंख्यक कांग्रेस के लगभग दो हजार लोग शामिल हुए. बता दें कि कांग्रेस पार्टी लगातार आजम खान को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर हमलावर है. आजम के सहारे कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को समाजवादी पार्टी से छीन कर कांग्रेस पार्टी की तरफ मोड़ने की पूरी कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.