लखनऊ: यूपी के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को बीकेटी में बनाये गए खाद्यान्न बैंक और कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार कोरोना संकट के दौरान हर जरूरतमंद की मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को खाद्यान्न सामग्री और भोजन के पैकेट कम्युनिटी किचन के माध्यम से वितरित किये जा रहे हैं.
राजधानी के बीकेटी में सीतापुर रोड स्थित कोल्ड स्टोरेज में क्षेत्र के विधायक अविनाश त्रिवेदी द्वारा उद्यमियों के सहयोग से खाद्यान बैंक बनाया गया है. खाद्यान बैंक पहुंचकर वित्त मंत्री ने सफाई कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिये सुरक्षा किट और और जरूरतमंदों को खाद्यान सामग्री का वितरण किया. कोल्ड स्टोरेज की मालिक महिला उद्यमी तृप्ति सिंह द्वारा एक लाख ग्यारह हजार और अमेज विक्रम सिंह द्वारा 11 हजार रुपये का चेक मंत्री को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये प्रदान किया गया. उन्होंने कहा हर जरूरतमंद को खाद्यान सामग्री और कम्युनिटी किचन से भोजन पहुंचाया जा रहा है.
प्रवासी मजदूरों को खाद्यान सामग्री का वितरण
लॉकडाउन के दौरान जिनको काम नहीं मिल रहा है, उन्हें प्रशासन, उद्यमियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा मदद की जा रही है. इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री ने बीकेटी तहसील में बनाए गए कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया और प्रवासी मजदूरों को खाद्यान सामग्री का वितरण किया.