ETV Bharat / state

UP सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी - नंद गोपाल नंदी कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री एवं प्रयागराज के शहर दक्षिणी से विधायक नंद गोपाल नंदी भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. यह जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए अपने समर्थकों को दी और कहा कि डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार वह होम आइसोलेशन में हैं.

मंत्री नंद गोपाल नंदी कोरोना पॉजिटिव
मंत्री नंद गोपाल नंदी कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 11:22 AM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है और लगातार सबको अपनी जद मे ले रहा है. वहीं अब यूपी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री एवं प्रयागराज के शहर दक्षिणी से विधायक नंद गोपाल नंदी भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. यह जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए अपने समर्थकों को दी और कहा कि डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार वह होम आइसोलेशन में हैं.

कोरोना संक्रमित होने के बाद मंत्री नंद गोपाल ने ट्वीट में सर्जरी को लेकर स्वास्थ्य की टेंशन जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 2010 में आरडीएक्स हमले के बाद हुई कई सर्जरी के कारण स्थिति थोड़ा जटिल है. आपके अपार स्नेह और दुआओं से जल्द ही कोरोना को मात देकर आपके बीच हाजिर होऊंगा.

बता दें कि प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 4,674 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि 68 संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, 24 घंटे के अंदर 4,922 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. योगी सरकार के अब तक 18 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. 13 दिन पहले जय कुमार सिंह जैकी संक्रमित मिले थे. इसके अलावा बलदेव सिंह औलख, समाज कल्याण राज्यमंत्री जीएस धर्मेश पॉजिटिव आ चुके हैं. चार सितंबर को अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा और मंत्री सतीश महाना की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. इससे पहले कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी संक्रमित हुए थे.

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है और लगातार सबको अपनी जद मे ले रहा है. वहीं अब यूपी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री एवं प्रयागराज के शहर दक्षिणी से विधायक नंद गोपाल नंदी भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. यह जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए अपने समर्थकों को दी और कहा कि डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार वह होम आइसोलेशन में हैं.

कोरोना संक्रमित होने के बाद मंत्री नंद गोपाल ने ट्वीट में सर्जरी को लेकर स्वास्थ्य की टेंशन जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 2010 में आरडीएक्स हमले के बाद हुई कई सर्जरी के कारण स्थिति थोड़ा जटिल है. आपके अपार स्नेह और दुआओं से जल्द ही कोरोना को मात देकर आपके बीच हाजिर होऊंगा.

बता दें कि प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 4,674 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि 68 संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, 24 घंटे के अंदर 4,922 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. योगी सरकार के अब तक 18 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. 13 दिन पहले जय कुमार सिंह जैकी संक्रमित मिले थे. इसके अलावा बलदेव सिंह औलख, समाज कल्याण राज्यमंत्री जीएस धर्मेश पॉजिटिव आ चुके हैं. चार सितंबर को अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा और मंत्री सतीश महाना की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. इससे पहले कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी संक्रमित हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.