लखनऊ: विधानसभा सत्र के दौरान गुरुवार को समाजवादी पार्टी के विधायकों के प्रदर्शन पर योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार कानून का पालन कड़ाई से करा रही है. अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है. विपक्ष की यही सबसे बड़ी समस्या है. इसी वजह से वे हमारी सरकार पर अनाप-शनाप बोल रहे हैं.
आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से कड़ाई से निपट रही सरकार
मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि योगी सरकार अपराधियों से सख्ती से निपट रही है. यह उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरा देश जानता है. दंगा, हिंसक प्रदर्शन और उपद्रव के दौरान लोक तथा निजी संपत्तियों को क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए हमारी सरकार ने कानून बनाया है. ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से कड़ाई से निपटा जा रहा है.
विपक्ष ने केवल आलोचना करना बनाया अपना लक्ष्य
मंत्री ने कहा कि समस्या यह है कि पिछले डेढ़ दशक से अपराधी यहां नंगा नाच कर रहे थे. उन पर कोई अंकुश नहीं था. राजनीतिक दलों का संरक्षण प्राप्त था. उत्तर प्रदेश में 2017 में जब भाजपा की योगी सरकार आई, तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. अब विपक्षी दलों को पीड़ा हो रही है. वे कह रहे हैं कि बहुत एनकाउंटर हो रहे हैं. दूसरी तरफ वही कह रहे हैं कि अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. सही बात तो ये है कि इस कार्रवाई में इनके करीबी या फिर इनकी स्वार्थपरता कहीं न कहीं छिपी है. लिहाजा वे परेशान हैं. विपक्ष ने केवल आलोचना करना अपना लक्ष्य मान लिया है.
विपक्ष को भी सकारात्मक दृष्टि से सोचना चाहिए
विपक्ष के कोविड के दौरान ठीक से इलाज नहीं मिलने और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उत्तर प्रदेश में अव्यवस्था के आरोप पर योगी के मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कोरोना काल में काम करने को लेकर तारीफ की है. मोदी अकेले यूपी पर 25 मिनट बोले. जिन लोगों ने लॉकडाउन से परेशान लोगों की कोई मदद नहीं की, किसी को खाना नहीं खिलाया. वे लोग सरकार के कामों पर छींटाकशी कर रहे हैं. हमारी सरकार ने हजारों छात्रों को बसों से उनके घर पर पहुंचाया. उत्तर प्रदेश आये लाखों श्रमिकों को भोजन, रोजगार देने का काम किया है. विपक्ष को भी सकारात्मक दृष्टि से सोचना चाहिए.