लखनऊ: UP मंत्री बृजेश पाठक पाए गए कोरोना संक्रमित, इससे पहले पत्नी पाई गई थीं कोरोना संक्रमित. बृजेश पाठक ने अपने ट्वीट में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'कोरोना के प्रारंभिक लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. अतःविगत दिनों मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध है कि कृपया सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19की गाइडलाइंस के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर जांच कराने का कष्ट करें'. इससे कुछ दिन पहले यूपी से कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण की कोरोना संक्रमण के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
-
कोरोना के प्रारंभिक लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19की जाँच में मेरी रिपोर्ट positiveआयी है।अतःविगत दिनों मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध है कि कृपया सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19की गाइडलाइंस के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर जाँच कराने का कष्ट करें
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) August 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोरोना के प्रारंभिक लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19की जाँच में मेरी रिपोर्ट positiveआयी है।अतःविगत दिनों मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध है कि कृपया सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19की गाइडलाइंस के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर जाँच कराने का कष्ट करें
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) August 5, 2020कोरोना के प्रारंभिक लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19की जाँच में मेरी रिपोर्ट positiveआयी है।अतःविगत दिनों मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध है कि कृपया सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19की गाइडलाइंस के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर जाँच कराने का कष्ट करें
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) August 5, 2020