ETV Bharat / state

प्याज की कीमतों से किसानों के छूट रहे पसीने, थोक बाजार में इतने रुपये किलो हुई कीमत

मंडियों में प्याज की भरपूर आवक और पैदावार होने से कम दामों पर बिकने से व्यापारियों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंची हुई हैं. व्यापारियों का कहना है कि अगले माह तक प्याज की कीमतों में और भी कमी आ सकती है. जानते हैं कि रविवार (18 जून) को प्याज और अन्य सब्जियों के दाम क्या रहे.

vegetables
vegetables
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 7:04 AM IST

लखनऊ: प्याज की आवक भरपुर और मांग कमजोर होने से इन दिनों प्याज की कीमतों में गिरावट बनी हुई है. थोक बाजार में प्याज 10 से 12 रुपये किलो और चिल्हर में 18 से 20 रुपये किलो तक बिक रहा है. बताया जा रहा है कि मंडी में ही प्याज की कीमतों में गिरावट बनी हुई है. कारोबारियों का कहना है कि इस वर्ष प्याज का उत्पादन काफी अच्छा है. इसका प्रभाव ही कीमतों में देखा जा रहा है. प्याज के साथ ही आलू के दाम बढ़े हुए हैं. थोक में आलू 10 से 12 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि चिल्हर में 16 से 20 रुपये किलो तक बिक रहा है. थोक आलू-प्याज व्यवसायी एजाज हुसैन ने बताया कि आवक भरपूर होने के साथ ही बाजार में प्याज की मांग भी कमजोर है. इसका नतीजा है कि कीमतों में गिरावट बनी हुई है.

पिछले साल की तुलना में दाम हुए आधे

पिछले वर्ष मार्च में थोक बाजार में प्याज 12 से 16 रुपये किलो और चिल्हर में 25 से 35 रुपये किलो तक बिक रहा था. वर्तमान में प्याज की कीमतें आधी होकर रह गई हैं. कारोबारियों का कहना है कि जून में प्याज की कीमतों में और गिरावट रह सकती है.

सब्जियों के दामों में उतार-चढ़ाव जारी

आलू-प्याज के साथ ही अभी सब्जियों की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. रविवार को लखनऊ सहित विभिन्ना बाजारों में टमाटर 30-40 रुपये किलो, लौकी 8-10 रुपये किलो, गोभी 8 रुपये पर पीस, बैगन 10 रुपये किलो, भिंडी 15-20 रुपये किलो तक बिक रही है. सब्जी कारोबारियों का कहना है कि अभी सब्जियों की लोकल आवक के साथ ही बाहरी आवक भी काफी अच्छी है. इसके चलते ही कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है.

मंडी में सब्जियों के भाव

पालक 10 रुपये किलो, तोराई 10 रुपये किलो, भिंडी 15 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 10 रुपये किलो, आलू 14 रुपये किलो, गोभी 7 रुपये पर पीस, टमाटर 20 रुपये किलो, मिर्ची 40 रुपये किलो, प्याज 12 रुपये किलो, लहसुन 90 रुपये किलो, बैंगन 10 रुपये किलो, पत्तागोभी 8 रुपये पर पीस, सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 5 रुपये किलो, लौकी 10 रुपये किलो, परवल 40 रुपये किलो, नींबू 80 रुपये किलो थोक के भाव में बिक रहा है. इसी तरह अन्य सब्जियों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है.

बाजारों में फुटकर सब्जियों के भाव

वर्तमान में मंडियों से उठकर बाजारों में फुटकर पालक 15 रुपये किलो, तोराई 20 रुपये किलो, भिंडी 25 रुपये किलो, गाजर 15 रुपये किलो, शिमला मिर्च 20 रुपये किलो, आलू 18 रुपये किलो, गोभी 9 रुपये पर पीस, टमाटर 30 रुपये किलो, मिर्ची 40 रुपये किलो, प्याज रुपये 20 किलो, लहसुन 120 रुपये किलो, बैंगन 15 रुपये किलो, सेम 60 रुपये किलो, लौकी 15 रुपये किलो, कद्दू 10 रुपये किलो, नींबू 140 रुपये किलो और परवल 60 रुपये किलो में बिक रहा है.

यह भी पढ़ें: Weekly Rashifal : राशि के अनुसार जानिए अपना साप्ताहिक राशिफल

लखनऊ: प्याज की आवक भरपुर और मांग कमजोर होने से इन दिनों प्याज की कीमतों में गिरावट बनी हुई है. थोक बाजार में प्याज 10 से 12 रुपये किलो और चिल्हर में 18 से 20 रुपये किलो तक बिक रहा है. बताया जा रहा है कि मंडी में ही प्याज की कीमतों में गिरावट बनी हुई है. कारोबारियों का कहना है कि इस वर्ष प्याज का उत्पादन काफी अच्छा है. इसका प्रभाव ही कीमतों में देखा जा रहा है. प्याज के साथ ही आलू के दाम बढ़े हुए हैं. थोक में आलू 10 से 12 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि चिल्हर में 16 से 20 रुपये किलो तक बिक रहा है. थोक आलू-प्याज व्यवसायी एजाज हुसैन ने बताया कि आवक भरपूर होने के साथ ही बाजार में प्याज की मांग भी कमजोर है. इसका नतीजा है कि कीमतों में गिरावट बनी हुई है.

पिछले साल की तुलना में दाम हुए आधे

पिछले वर्ष मार्च में थोक बाजार में प्याज 12 से 16 रुपये किलो और चिल्हर में 25 से 35 रुपये किलो तक बिक रहा था. वर्तमान में प्याज की कीमतें आधी होकर रह गई हैं. कारोबारियों का कहना है कि जून में प्याज की कीमतों में और गिरावट रह सकती है.

सब्जियों के दामों में उतार-चढ़ाव जारी

आलू-प्याज के साथ ही अभी सब्जियों की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. रविवार को लखनऊ सहित विभिन्ना बाजारों में टमाटर 30-40 रुपये किलो, लौकी 8-10 रुपये किलो, गोभी 8 रुपये पर पीस, बैगन 10 रुपये किलो, भिंडी 15-20 रुपये किलो तक बिक रही है. सब्जी कारोबारियों का कहना है कि अभी सब्जियों की लोकल आवक के साथ ही बाहरी आवक भी काफी अच्छी है. इसके चलते ही कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है.

मंडी में सब्जियों के भाव

पालक 10 रुपये किलो, तोराई 10 रुपये किलो, भिंडी 15 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 10 रुपये किलो, आलू 14 रुपये किलो, गोभी 7 रुपये पर पीस, टमाटर 20 रुपये किलो, मिर्ची 40 रुपये किलो, प्याज 12 रुपये किलो, लहसुन 90 रुपये किलो, बैंगन 10 रुपये किलो, पत्तागोभी 8 रुपये पर पीस, सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 5 रुपये किलो, लौकी 10 रुपये किलो, परवल 40 रुपये किलो, नींबू 80 रुपये किलो थोक के भाव में बिक रहा है. इसी तरह अन्य सब्जियों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है.

बाजारों में फुटकर सब्जियों के भाव

वर्तमान में मंडियों से उठकर बाजारों में फुटकर पालक 15 रुपये किलो, तोराई 20 रुपये किलो, भिंडी 25 रुपये किलो, गाजर 15 रुपये किलो, शिमला मिर्च 20 रुपये किलो, आलू 18 रुपये किलो, गोभी 9 रुपये पर पीस, टमाटर 30 रुपये किलो, मिर्ची 40 रुपये किलो, प्याज रुपये 20 किलो, लहसुन 120 रुपये किलो, बैंगन 15 रुपये किलो, सेम 60 रुपये किलो, लौकी 15 रुपये किलो, कद्दू 10 रुपये किलो, नींबू 140 रुपये किलो और परवल 60 रुपये किलो में बिक रहा है.

यह भी पढ़ें: Weekly Rashifal : राशि के अनुसार जानिए अपना साप्ताहिक राशिफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.