लखनऊ : यूपी कैडर के 20 से अधिक आईपीएस अधिकारियों को जल्द ही प्रमोशन का तोहफा मिलने जा रहा है. इसके लिए वर्ष 2006, 2010 और 2019 बैच के आईपीएस अधिकारियों के नाम भेज दिए गए हैं. जल्द ही अफसरों के प्रमोशन की औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी. आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन के बाद बड़े पैमाने पर ट्रांसफर भी किए जाएंगे. प्रमोशन के बाद आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी जाएगी.
आईजी रैंक से एडीजी रैंक में मिलेगा प्रमोशन : प्रमोशन की लिस्ट में वर्ष 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी आईजी रैंक से एडीजी रैंक में प्रमोट होंगे. इनमें आईपीएस रमेश शर्मा, डॉक्टर संजीव गुप्ता शामिल हैं. वर्ष 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी धर्मेंद्र सिंह हैप्पी गुप्ता, आकाश कुलहरी,अब्दुल हमीद, शलभ माथुर, एलआर कुमार, मोहित गुप्ता, मनोज कुमार डीआईजी रैंक से आईजी रैंक में प्रमोट होंगे.
प्रमोशन लिस्ट में इन अफसरों के नाम शामिल : वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी कलानिधि नैधानी, वैभव कृष्ण, गौरव सिंह, प्रभाकर चौधरी, संजीव त्यागी, शगुन गौतम, पूनम कुंतल, किशोर हरिश्चंद्र, सत्येंद्र कुमार, सत्यार्थ अनिरुद्ध, शिव हरी मीणा, शैलेश कुमार यादव, कल्पना सक्सेना, राहुल राज, राधेश्याम, सफीक अहमद, संजय सिंह, राम जी सिंह, रामकिशन, राजकमल यादव, मनोज कुमार, राकेश पुष्कर, कुलदीप नारायण जैसे आईपीएस अधिकारी डीआईजी रैंक पर प्रमोट किए किए जाएंगे. प्रमोशन के लिए अफसरों के नाम भेजे जा चुके हैं, जल्द ही इस पर मुहर लग जाएगी. वहीं प्रमोशन को लेकर अफसरों में काफी खुशी देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें : शराब के शौकीनों के लिए जरूरी खबर : यूपी में नए साल पर देर तक खुली रहेंगी वाइन शाॅप, क्रिसमस पर रहेगा यह समय